Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गृहमंत्री द्वारा गठित उच्चस्तरीय समिति का संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन में रखने का सुझाव

हमें फॉलो करें गृहमंत्री द्वारा गठित उच्चस्तरीय समिति का संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन में रखने का सुझाव
, सोमवार, 22 जून 2020 (08:29 IST)
नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह द्वारा गठित उच्चस्तरीय समिति ने रविवार को दिल्ली में कोरोनावायरस के तीव्र प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर निषिद्ध क्षेत्रों में फिर से मैपिंग किए जाने की सिफारिश की। साथ ही संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटाइन में रखने का सुझाव दिया।
गृहमंत्री ने दिल्ली सरकार को वीके पॉल समिति की सिफारिशों को लागू करने का सुझाव दिया। गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि समिति ने सिफारिश की है कि निषिद्ध क्षेत्रों में दोबारा कड़ी निगरानी की जाए और इनकी सीमाओं पर और क्षेत्र के भीतर की गतिविधियों पर नियंत्रण बनाए रखा जाना चाहिए।
 
इसके मुताबिक समिति ने प्रत्येक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के साथ ही इन्हें क्वारंटाइन में रखने का भी सुझाव दिया है। इस कार्य के लिए आरोग्य सेतु और इतिहास ऐप का संयुक्त रूप से उपयोग किया जाए।
 
समिति की इस रिपोर्ट पर गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में चर्चा की गई और इस दौरान दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान शाह ने दिल्ली सरकार से समिति की रिपोर्ट को लागू करने का सुझाव दिया।
 
शाह ने 14 जून को नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल की अध्यक्षता में समिति का गठन किया था। बयान के मुताबिक यह सुझाव दिया गया कि निषिद्ध क्षेत्रों के बाहर के सभी स्थानों को भी लिपिबद्ध करने के साथ ही निगरानी की जानी चाहिए ताकि दिल्ली का विस्तृत विवरण उपलब्ध हो सके।
 
समिति ने यह भी सिफारिश की कि कोविड-19 की चपेट में आए लोगों का अस्पतालों, कोविड स्वास्थ्य केंद्र अथवा गृह क्वारंटाइन में इलाज किया जाना चाहिए। सिफारिश के मुताबिक दिल्ली के सभी जिलों को कोरोना वायरस प्रभावित लोगों के लिए पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराने की खातिर बड़े अस्पताल से जोड़ा जाएगा। इसके लिए समयसारिणी भी तैयार की गई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पुरी के भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, मुस्लिम युवक ने भी दायर की है याचिका