Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 9 April 2025
webdunia

20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की चौथी किस्त में निर्मला सीतारमण के ऐलान, जानिए खास 12 बातें

Advertiesment
हमें फॉलो करें Nirmala Sitaranam
, शनिवार, 16 मई 2020 (20:39 IST)
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को 20 लाख करोड़ रुपए के  प्रोत्साहन आर्थिक पैकेज की चौथी किस्त की घोषणा की। पैकेज की इस किस्त में कोयला,  रक्षा विनिर्माण, विमानन, अंतरिक्ष, बिजली वितरण आदि क्षेत्रों में नीतिगत सुधारों पर जोर है। ऐलान से जुड़ी 12 खास बातें-
 
1. कोयला क्षेत्र में निजी कंपनियों को वाणिज्यिक खनन शुरू करने के लिए करीब 50 ब्लॉक पेश किए जाएंगे। सरकार का एकाधिकार समाप्त होगा। 
 
2. कोयला क्षेत्र में वाणिज्यिक खनन के लिए प्रति टन शुल्क की व्यवस्था की बजाय  राजस्व-भागीदारी व्यवस्था पेश की जाएगी।
 
3. खनिज क्षेत्र में खोज-खनन-उत्पादन एक समग्र अनुमति की व्यवस्था की शुरुआत की  जाएगी। 500 ब्लॉकों की नीलामी होगी।
 
4. कुछ हथियारों के आयात पर रोक लगेगी, ऐसे हथियार और साजो-सामान की खरीद सिर्फ भारत से की जा सकेगी।
 
5. रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में स्वत: मंजूरी मार्ग से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा 49 से बढ़ाकर 74 प्रतिशत की जाएगी।
 
6. यात्री उड़ानों के लिए भारतीय वायु मार्गों पर लगी पाबंदियों में ढील दी जाएगी। इससे विमानन क्षेत्र को एक साल में एक हजार करोड़ रुपए का लाभ होगा।
 
7. खदानों से निकाले गए कोयले के उठाव की बुनियादी सुविधाओं पर सरकार 50 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी।
 
8. छ: और हवाई अड्डों में निजी कंपनियों की भागीदारी के लिए नीलामी की जाएगी। 12 हवाई अड्डों में निजी कंपनियों से 13 हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त निवेश मिलेगा।
 
9. केंद्र शासित प्रदेशों में बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) का निजीकरण किया जाएगा।
 
11. उपग्रहों, प्रक्षेपणों और अंतरिक्ष-आधारित सेवाओं समेत भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम में निजी कंपनियों को भागीदारी के अवसर मिलेंगे।
 
12. कैंसर एवं अन्य बीमारियों के किफायती उपचार के लिए पीपीपी आधार पर अनुसंधान नाभिकीय संयंत्र बनाए जाएंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत में रुक सकते हैं 72 फीसदी Corona केस, बशर्ते...