Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, Corona से सुनियोजित तरीके से लड़ रहा है देश...

Advertiesment
हमें फॉलो करें गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, Corona से सुनियोजित तरीके से लड़ रहा है देश...
, गुरुवार, 10 सितम्बर 2020 (14:02 IST)
गांधीनगर। कोरोनावायरस (Coronavirus) को एक अभूतपूर्व चुनौती करार देते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वैश्विक महामारी के खिलाफ एक सुनियोजित लड़ाई लड़ रहा है। भाजपा नेता ने लोगों से वायरस का टीका आने तक सभी एहतियाती कदम उठाने की अपील की।

उन्होंने कहा, कोरोनावायरस एक अभूतपूर्व चुनौती है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम इससे सुनियोजित तरीके से निपट रहे हैं और पूरे विश्व ने हमारे प्रयासों की सराहना भी की है। गांधीनगर से लोकसभा सांसद शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए यहां 134 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया और उनकी नींव रखी।
शाह ने कहा कि कोरोनावायरस के कारण गांधीनगर में विकास कार्य धीमे पड़े हैं, लेकिन वैश्विक महामारी ज्यादा समय तक गुजरात या भारत को आगे बढ़ने से रोक नहीं पाएगी। शाह हाल ही में कोरोनावायरस से उबरे हैं।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर, सुप्रीम कोर्ट ने Loan Moratorium 28 सितंबर तक बढ़ाया