Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ओडिशा में बनी कोविड-19 रैपिड एंटीजन जांच किट को ICMR की मंजूरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें ओडिशा में बनी कोविड-19 रैपिड एंटीजन जांच किट को ICMR की मंजूरी
, शनिवार, 29 जनवरी 2022 (14:52 IST)
भुवनेश्वर। ‘भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद’ (ICMR) ने ओडिशा की एक निजी कंपनी द्वारा विकसित कोविड-19 रैपिड एंटीजन जांच किट को मान्यता दे दी है। इस किट को ‘आईएमजीईएनईएक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’, भुवनेश्वर ने क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र (आरएमआरसी) की मदद से विकसित किया गया है।
 
RMRC की निदेशक डॉ. संघमित्रा पार्ती ने कहा, 'आईएमजीईएनईएक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, भुवनेश्वर ने किट विकसित करनी शुरू की और आरएमआरसी ने जांच और मान्यता के लिए बौद्धिक सहयोग मुहैया कराया। अंतत: हमने स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा।'
 
उन्होंने कहा कि आईएमसीओवी-एजी किट अत्यधिक संवेदनशीलता और विशिष्ट है तथा यह कोविड-19 के सभी स्वरूपों का पता लगाने में सक्षम है।
 
IMGENEX के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुजय सिंह ने कहा कि उन्होंने जून 2021 में इस किट पर काम आरंभ किया था और आईसीएमआर ने कुछ विशेष प्रक्रियाओं के बाद इसे गुरुवार को मंजूरी दे दी।
 
उन्होंने कहा कि इस किट के दो महीनों में बाजार में उपलब्ध होने की उम्मीद है। सिंह ने कहा कि इस किट की कीमत बाजार में उपलब्ध अन्य किट से कम होगी। आईसीएमआर ने अब तक 150 एंटीजन आधारित रैपिड जांच किट को मान्य किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्ट्र के नंदुरबार में ट्रेन की पैंट्री कार में आग लगी