Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोविड-19 : बेंगलुरु में डॉक्टरों ने घर-घर जाकर शुरू की लोगों की जांच

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोविड-19 : बेंगलुरु में डॉक्टरों ने घर-घर जाकर शुरू की लोगों की जांच
, सोमवार, 16 अगस्त 2021 (22:21 IST)
बेंगलुरु। कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर. अशोक ने कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 नियंत्रण के लिए सोमवार को नया अभियान शुरू किया, जिसके तहत बृहद बेंगलुरु महानगरपालिका क्षेत्र में डॉक्टर घर-घर जाकर सभी की जांच करेंगे।

शहर में कोविड प्रबंधन के प्रभारी मंत्री के कार्यालय के अनुसार, बेंगलुरु ऐसा अभियान शुरू करने वाला पहला शहर है। यह स्पष्ट करते हुए कि संक्रमण से निपटने के लिए राज्य सरकार कठोर कदम उठाने से परहेज नहीं करेगी, अशोक ने कहा, हमने इस योजना पर विचार किया, जिसमें डॉक्टर घर-घर जाएंगे।

अशोक ने कहा, मुझे लगता है कि अगर हम परिवार के प्रत्येक सदस्य की जांच कर पाए तो समय पर उनका उचित इलाज करके हम शहर में महामारी को नियंत्रित कर सकेंगे। मंत्री ने कहा, मैं बेंगलुरु में रहने वाले सभी लोगों से इस योजना के तहत महानगरपालिका का सहयोग करने का अनुरोध करता हूं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

काबुल से 129 भारतीयों को लेकर दिल्‍ली पहुंची एयर इंडिया की फ्लाइट