नई दिल्ली। कोरोना ने आम आदमी पर का काफी कहर ढाया है। अमीर और अमीर तथा गरीब और गरीब हुआ है। भारत में आर्थिक असमानता चिंताजनक तरीके से बढ़ती जा रही है। एक हालिया रिपोर्ट की मानें तो पिछले साल देश में अरबपतियों की संख्या बढ़कर 142 पर पहुंच गई। इन अरबपतियों के पास देश की 40 फीसदी आबादी से ज्यादा संपत्ति है, वहीं दूसरी ओर 2021 के दौरान 84 फीसदी परिवारों की इनकम कम हो गई।
 
									
			
			 
 			
 
 			
			                     
							
							
			        							
								
																	
									
										
								
																	
	 
	1 साल में बढ़ गए 40 अरबपति वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के सालाना शिखर सम्मेलन से ठीक पहले जारी हुई ऑक्सफेम रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई। रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2021 के दौरान अरबपतियों की संख्या सालभर पहले के 102 से बढ़कर 142 हो गई। इन 142 अरबपतियों की कुल दौलत इस दौरान बढ़कर करीब 720 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई। यह देश की 40 फीसदी गरीब आबादी की कुल संपत्ति से ज्यादा है।