Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जोधपुर में Corona मरीजों की बढ़ी संख्‍या, सप्ताहांत का lockdown शुरू

हमें फॉलो करें जोधपुर में Corona मरीजों की बढ़ी संख्‍या, सप्ताहांत का lockdown शुरू
, शनिवार, 26 सितम्बर 2020 (16:06 IST)
जोधपुर (राजस्थान)। जोधपुर में अचानक कोविड-19 मरीजों की संख्या और संक्रमण से मौत के मामले बढ़ने के बीच शनिवर को सप्ताहांत का लॉकडाउन शुरू हुआ। पुलिस और नगर निकाय के अधिकारियों ने शहर के विभिन्न इलाकों में मार्च निकाला और लोगों को मौजूदा परिस्थिति के प्रति जागरूक किया और उनसे घरों में ही रहने का अनुरोध किया।
ALSO READ: Precautions In Corona Virus : इम्यून सिस्टम को करें मजबूत, कोरोना से रहें दूर
जिलाधिकारी इंद्रजीत सिंह ने कहा कि हमने यह फैसला (लॉकडाउन का) शहर में बढ़ते मामलों पर विचार करने के बाद लिया। हम उम्मीद करते हैं कि लोग इसका अनुपालन करेंगे। अगर वे स्थिति की गंभीरता को अब नहीं समझेंगे तो बहुत देर हो जाएगी।
 
उल्लेखनीय है कि शहर में गत 2 दिनों में संक्रमण के करीब 1,200 मामले सामने आए हैं जिससे स्वास्थ्य सेवाओं पर भारी दबाव उत्पन्न हो गया है। इसके अलावा इस महीने जोधपुर में 150 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है।
 
जोधपुर में सोमवार तड़के तक लॉकडाउन लागू रहेगा। आवश्यक सेवाओं को पाबंदी से छूट दी गई है। विभिन्न परीक्षाओं में शामिल होने विद्यार्थियों को आवाजाही की अनुमति होगी। यह दूसरा सप्ताहांत लॉकडाउन है, जो जोधपुर में लागू किया गया है। इससे पहले अगस्त महीने में भी शहर में सप्ताहांत में लॉकडाउन लगाया गया था। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासन लगातार अस्पतालों की क्षमता बढ़ाने का प्रयास कर रहा है ताकि कोविड-19 मरीजों की बढ़ती संख्या को संभाला जा सके। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जम्मू कश्मीर में आया 4.5 तीव्रता का भूकंप, जानमाल का नुकसान नहीं