नई दिल्ली। देश में शनिवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 6,76,987 रह गई और संक्रमण के मामले 78,49,936 तक पहुंच गए जबकि इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 70,53,281 हो गई है।कोरोना से देश में सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,40,194 तक रह गई जो सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है जबकि केरल 97,418 सक्रिय मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।
विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक आज देर रात तक संक्रमण के 34,136 नए मामलों के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा 78,49,936 हो गया है और मृतकों की संख्या 366 और बढ़कर 1,18,358 हो गई है।देश में नए मामलों की तुलना में कोरोना महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और इसी कड़ी में 39,712 कोरोना मरीजों के ठीक होने के साथ अब तक 70,53,281 लोग इस बीमारी से मुक्ति पा चुके हैं।
कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी आने और इनकी तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में की कमी दर्ज की गई है। सक्रिय मामले घटकर 6,76,987 पर आ गए हैं। कोरोना से देश में सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,40,194 तक रह गई जो सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है जबकि केरल 97,418 सक्रिय मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। कर्नाटक 86,749 मामलों के साथ अब तीसरे स्थान पर है।
कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में फिर से कोरोना संक्रमण के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में शनिवार को फिर से गिरावट दर्ज की गई और सक्रिय मामले घटकर 1,40,194 रह गए। राज्य में इस दौरान 10 हजार से अधिक कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय मामलों में तीन हजार से अधिक की गिरावट दर्ज की गई।
राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 6,417 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,38,961 तक पहुंच गई। इसी अवधि में 10,004 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 14,55,107 हो गई है तथा 137 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 43,152 हो गई है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 88.78 फीसदी पहुंच गई है जबकि मृत्यु दर महज 2.63 प्रतिशत है।
कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या 85,08,467 हो गई और इस हिसाब से भारत अब लगभग 6.14 लाख मामले ही पीछे हैं। कर्नाटक में कोरोनावायरस के 4471 नए मामले सामने आए और इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 7,98,378 हो गए हैं जबकि 52 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 10873 पहुंच गई है। राज्य में अब तक 7,00,737 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
दक्षिण भारत के एक अन्य राज्य आंध्र प्रदेश में कोरोना के 3342 मामले सामने आए हैं औऱ 22 लोगों की मौत के साथ ही मृतक आंकड़ा 6566 हो गया है। राज्य में फिलहाल 31469 सक्रिय मामले हैं। तमिलनाडु में इसके 2886 नए मामले सामने आए औऱ 35 मरीजों की इस दौरान इससे जान चली गई। राज्य में अब तक कोरोना से 10893 लोगों की मौत हुई है।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना के 2178 नए मामले सामने आने के साथ ही इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 4,68,238 हो गई है जबकि यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 68540 हो गई है। राज्य में फिलहाल कोरोना के 27681 सक्रिय मामले हैं।
केरल में कोरोना के 8253 पॉजिटिव मामले सामने आए और अब तक यहां कुल संक्रमितों की संख्या 3,86,088 हैं जबकि 25 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 1307 हो गई है। राजधानी दिल्ली में कोरोना के 4116 नए मामले सामने आए और इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 3,52,520 हो गई है। दिल्ली में कोरोना से 36 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 6225 हो गया है जबकि यहां फिलहाल 26467 सक्रिय मामले हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना के 4148 नए मामले सामने आए लेकिन राहत की बात यह रही कि यहां इस दौरान 3753 मरीज स्वस्थ हुए और फिलहाल सक्रिय मामले 36807 हैं। बंगाल में इस महामारी से अब तक 6427 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ओडिशा में कोरोना के 1695 मामले सामने आए जबकि 15 मौतों के साथ मृतकों की संख्या 1282 हो गई है।
तेलंगाना में कोरोना के 1273 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 230274 हो गई है जबकि पांच और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 1303 हो गई है। राज्य में अब तक कुल 2,09,034 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। बिहार में कोरोना के 1054 नए मामले सामने आए हैं जबकि आठ और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 1042 हो गई है।
राज्य में फिलहाल 10879 सक्रिय मामले हैं जबकि 199521 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। असम में कोरोना के फिलहाल 22963 सक्रिय मामले हैं जबकि 179843 लोग इससे स्वस्थ हुए हैं। यहां 427 नए मामले सामने आने के साथ ही अब तक 2,03,709 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 900 लोगों की मौत हुई है। राजस्थान में इसके 1852 नए मामले सामने आए और 12 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 1826 हो गई है। यहां फिलहाल 17100 सक्रिय मामले हैं और 165496 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
मध्यप्रदेश में कोरोना के 1004 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 166298 हो गई है जबकि 20 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या बढ़कर 2875 हो गई है। गुजरात में कोरोना के 1021 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 166254 हो गई है और छह मरीजों की मौत से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3682 पहुंच गया है। राज्य में फिलहाल 13887 सक्रिय मामले हैं और 1013 मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक कुल 148685 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 1720, जम्मू-कश्मीर में 1430, उत्तराखंड में 979, झारखंड में 864, पुड्डुचेरी में 586, गोवा में 570, त्रिपुरा में 336, हिमाचल प्रदेश में 280, चंडीगढ़ में 216, मणिपुर में 132, लद्दाख में 68, मेघालय में 79, सिक्किम में 63, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 58, अरुणाचल प्रदेश में 33, नागालैंड में 21 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में कोरोना से अब तक दो लोगों की मौत हुई है।(वार्ता)