नई दिल्ली। अधिक से अधिक नमूनों की जांच कर वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) से प्रभावितों का शीघ्र पता लगाकर इसे नियंत्रित करने की मुहिम में बुधवार को देश में कुल 11 लाख 93 हजार से अधिक नमूनों की जांच की गई, जिससे अब तक की गई जांच का आंकड़ा 12.19 करोड़ के पार तक पहुंच गया। वहीं कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 5,363 घटकर 4,84,294 रह गई है।
देश में कोरोना का पहला मामला इस वर्ष 30 जनवरी को आया था और इसके बाद सरकार ने लगातार जांच का दायरा बढ़ाकर संक्रमितों का पता लगाने और वायरस की रोकथाम पर जोर दिया। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के गुरुवार को जारी आंकड़ों में बताया गया कि बुधवार (11 नवंबर) तक कुल जांच का आंकड़ा 12 करोड़ 19 लाख 62 हजार 509 पर पहुंच गया।
पिछले 24 घंटे में 47,905 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या करीब 86.84 लाख तक पहुंच गई और स्वस्थ होने वालों की संख्या 80.66 लाख हो गई है, जबकि 550 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 1,28,121 हो गया। देश में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 5,363 घटकर 4,84,294 रह गई है।
देश में प्रति दस लाख की आबादी पर औसतन जांच भी 87 हजार 329 पर पहुंच गई है। कोरोनावायरस के बड़े स्तर पर फैलाव की रोकथाम के लिए देश में दिन-प्रतिदिन इसकी अधिक से अधिक जांच की मुहिम के तहत 24 सितंबर को एक दिन में 14 लाख 92 हजार 409 नमूनों की जांच हुई थी, जो एक रिकॉर्ड है।(वार्ता)