नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के ब्रिटेन में पाए गए नए वेरिएंट से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या आज भी 90 पर स्थिर है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को जानकारी दी कि इन्साकॉग की 10 लैब में से 6 लैब में की गई जीनोम सिक्वेंसिंग से इन सभी संक्रमितों का पता चला है।
इन्साकॉग की चार लैब एनसीबीएस, बेंगलुरु, सीडीएफडी हैदराबाद, आईएलएस भुवनेश्वर और एनसीसीएस पुणे में एक भी नमूना कोरोनावायरस के नए वेरिएंट से संक्रमित नहीं पाया गया है।
मंत्रालय ने बताया कि संबंधित राज्य इन सभी संक्रमितों को अलग-अलग कमरे में आइसोलेशन में रख रहे हैं। उनके करीबी लोगों को भी क्वारंटीन में रखा गया है। उनके साथ ब्रिटेन से भारत आने वाले सहयात्रियों और परिजनों की ट्रैकिंग की जा रही है।(वार्ता)