Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

COVID-19 : भारत में Corona के नए स्‍ट्रेन से संक्रमितों की संख्या 150 हुई

Advertiesment
हमें फॉलो करें COVID-19 : भारत में Corona के नए स्‍ट्रेन से संक्रमितों की संख्या 150 हुई
, शनिवार, 23 जनवरी 2021 (18:26 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि ब्रिटेन में सामने आए कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के नए प्रकार से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या भारत में बढ़कर 150 हो गई है।

मंत्रालय ने पहले कहा था कि इन सभी संक्रमित व्यक्तियों को संबंधित राज्य सरकारों द्वारा निर्दिष्ट स्वास्थ्य केंद्रों में अलग-अलग कमरों में पृथकवास में रखा गया है।

इन संक्रमितों के नजदीकी संपर्क में आए व्यक्तियों को भी पृथकवास में रखा गया है। साथ ही इन संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए उनके सह-यात्रियों, पारिवारिक सदस्यों और अन्य लोगों का पता लगाने के लिए व्यापक अभियान शुरू किया गया है।

मंत्रालय ने कहा कि अन्य नमूनों का जीनोम सीक्वेंसिंग का कार्य चल रहा है। स्थिति पर सावधानीपूर्वक निगरानी रखी जा रही है तथा राज्यों को निगरानी, जांच बढ़ाने तथा नमूनों को आईएनएसएसीओजी (इंडियन एसएआरएस-सीओवी-2 जिनोमिक्स कंसोर्टियम) प्रयोगशालाओं में भेजने के लिए राज्यों को नियमित सलाह दी जा रही है।

मंत्रालय ने कहा, ब्रिटेन में सामने आए कोविड-19 के नए प्रकार से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या भारत में बढ़कर 150 हो गई है।ब्रिटेन में सामने आए कोविड-19 के नए प्रकार पहले ही कई देशों में सामने आ चुके हैं। इन देशों में डेनमार्क, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान और सिंगापुर शामिल हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नेताजी के कार्यक्रम में बोले PM मोदी : LAC से लेकर LOC तक भारत दे रहा है हर चुनौती का मुंहतोड़ जवाब