Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Data Report :देश में एक से 1 लाख कोरोना पॉजिटिव होने में लगे 111 दिन, अब 3 दिन में बढ़ रहे 1 लाख मरीज

देश में कोरोना वायरस के बेलगाम होने का डरावना सच

Advertiesment
हमें फॉलो करें Data Report :देश में एक से 1 लाख कोरोना पॉजिटिव होने में लगे 111 दिन, अब 3 दिन में बढ़ रहे 1 लाख मरीज
webdunia

विकास सिंह

, शुक्रवार, 17 जुलाई 2020 (16:50 IST)
देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10 लाख का आंकड़ा पार कर गई है। देश में अगर कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़ों पर नजर डाले तो करीब दो महीने में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1 लाख से 10 लाख का आंकड़ा पार कर गई है। देश में कोरोना के एक से एक लाख तक मरीजों का आंकड़ा पार करने में कोरोना वायरस को 111 दिन लगे थे। देश में कोरोना का पहला 30 जनवरी 2020 को सामने आया था जिसमें केरल की साल की युवती कोरोना संक्रमण की चपेट में आई थी।  
देश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा किस कदर तेजी से बढ़ रहा है इसको इस बात से समझा जा सकता है कि एक से एक लाख कोरोना मरीज पहुंचने में 111 दिन लगे थे वहीं अब औसतन 3 दिन में एक लाख नए मरीज सामने आ रहे है। बीते एक सप्ताह के आंकड़ों को देखें तो 10 जुलाई को 8 लाख मरीज, 13 जुलाई को 9 लाख मरीज और 16 जुलाई को  कोरोना मरीजों की संख्या 10 लाख पहुंच गई। 
 
स्वास्थ्य विभाग के 24 घंटे जो आंकड़ें जारी करता हैं उसके मुताबिक देश 19 मई को एक लाख के पार (101139 मरीज), 3 जून को 2 लाख के पार (207615 मरीज),13 जून को 3 लाख के पार (308993 मरीज), 21 जून को को चार लाख के पार (410461 मरीज), 27 जून को पांच लाख (508953 मरीज), दो जुलाई को 6 लाख के पार (604641),7 जुलाई को 7 लाख के पार (719665),11 जुलाई को कोरोना मरीजों की संख्या 8 लाख के पार (820916) थी जो 14 जुलाई को 9 लाख के पार (9,06752 मरीज) और 17 जुलाई को 10 लाख के पार (10,03832 मरीज) तक पहुंच गई । 
 
इस पहले देश में 50 हजार से कोरोना के केस एक लाख होने में 12 दिन का समय लग रहा है। अगर आंकड़ों का बरीकी से विश्लेषण करें तो 6 मई को देश में कोरोना मरीजों की संख्या 49391 थी और 19 मई को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 101139 तक पहुंच गई है। 
देश में इस वक्त 24 घंटे में 35 हजार के करीब मामले रिपोर्ट हो रहे है जो स्थिति के खतरनाक होने का इशारा भी कर रहे है। इस बीच कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या पर अब सियासत भी तेज हो गई है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कोरोना मरीजों की संख्या 10 लाख का आंकड़ा पार कर गई है, इस तेजी से कोविड-19 फैला तो 10 अगस्त तक देश में 20 लाख से ज्या संक्रमित होंगे। सरकार को महामारी को रोकने के लिए ठोस नियोजित कदम उठाने चाहिए। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Fact Check: क्या CIPLA एक कॉल पर सीधे मरीजों के अस्पताल पहुंचाएगा कोरोना की दवा रेमडेसिवीर, जानिए पूरा सच...