नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए भले ही केंद्र सरकार ने कोई पाबंदी नहीं लगाई है लेकिन राज्य सरकारों ने कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए कोरोना कर्फ्यू और नाइट कर्फ्यू का सहारा लिया है। देश के अधिकतर हिस्सों में मई महीने के अंत तक कोविड-19 के कारण पाबंदियां लगी हुई है। इस बीच केंद्र ने चेताया है कि महामारी की स्थिति में कुछ स्थिरता आने के बावजूद काफी लंबा सफर तय करना है। जानिए किस राज्य में क्या है स्थिति...
-राजस्थान में 24 मई तक लॉकडाउन है।
-मध्यप्रदेश ने कोरोना कर्फ्यू को राज्य के सभी 52 जिलों में 31 मई तक अलग-अलग समय के लिए बढ़ाया है।
-छत्तीसगढ़ में 31 मई तक लॉकडाउन है।
- उत्तर प्रदेश सरकार ने 31 मई की सुबह 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू में विस्तार किया है।
-पूर्वोत्तर राज्यों में मिजोरम सरकार ने शनिवार को आईजल में पूर्ण लॉकडाउन का शनिवार को विस्तार 31 मई तक अन्य जिला मुख्यालयों में किया। नगालैंड, मेघालय और अरूणाचल प्रदेश में पाबंदियां इस महीने के अंत तक बढ़ाई गई हैं।
-दिल्ली में 19 अप्रैल से 24 मई तक लॉकडाउन है।
-हरियाणा में तीन मई तक लॉकडाउन था जिसे बढ़ाकर 24 मई तक किया गया है।
-चंडीगढ़ प्रशासन ने सप्ताहांत कर्फ्यू 25 मई तक बढ़ा दिया है।
-पंजाब में कोविड-19 से जुड़े सप्ताहांत कर्फ्यू एवं रात्रि कर्फ्यू को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है।
-बिहार में चार मई को 15 मई तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया था जिसे बढ़ाकर 25 मई तक किया गया है।
-झारखंड में लॉकडाउन की तरह पाबंदियों को 27 मई तक बढ़ाया गया है।
-ओडिशा में एक जून तक लॉकडाउन है।
-पश्चिम बंगाल ने 16 मई से 30 मई तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है।
-गुजरात में 28 मई तक रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है। बहरहाल, दिन के समय पाबंदियों में ढील दी गई है और सुबह नौ बजे से अपराह्न तीन बजे तक दुकानों, शॉपिंग मॉल, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और अन्य व्यावसायिक गतविधियों को इजाजत है।
- तमिलनाडु में लॉकडाउन 24 मई को खत्म हो रहा था जिसे एक और हफ्ते बढ़ाया गया है।
-केरल में पूर्ण लॉकडाउन 23 मई को समाप्त हो रहा था जिसे 30 मई तक बढ़ाया गया है।
-पुडुचेरी ने 24 मई तक लॉकडाउन लगाया है।
-कर्नाटक ने 24 मई से सात जून तक लॉकडाउन में विस्तार किया है।
-तेलंगाना में 30 मई तक लॉकडाउन है।
-आंध्रप्रदेश ने 31 मई तक कर्फ्यू का विस्तार किया है।
-गोवा में 31 मई तक कर्फ्यू लगाए जाने की खबर है।
-महाराष्ट्र में लॉकडाउन की तरह पाबंदयों को एक जून तक बढ़ाया गया है।
-असम में सभी कार्यालय,धार्मिक स्थल और साप्ताहिक बाजार शहरी एवं कस्बाई इलाकों में 12 मई से 15 दिनों के लिए बंद करने के आदेश दिए गए थे।
-नगालैंड में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाया गया है।
-मिजोरम में लॉकडाउन 31 मई तक आइजल एवं अन्य जिलाा मुख्यालयों में बढ़ाया गया है।
-अरूणाचल प्रदेश के कई इलाकों में 31 मई तक पूर्ण लॉकडाउन है।
-मणिपुर के सात जिलों में 28 मई तक कर्फ्यू है।
-मेघालय के सबसे बुरी तरह प्रभावित ईस्ट खासी हिल्स जिले में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है।
-त्रिपुरा में रात्रि कर्फ्यू 19 मई से 26 मई तक लगाया गया है।
-सिक्किम सरकार ने 17 मई से 24 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लगाया है।
-जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 24 मई तक कर्फ्यू बढ़ाया है।
-उत्तराखंड में 25 मई की सुबह तक कर्फ्यू है।
-हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण 26 मई तक कर्फ्यू लगाया गया है।