Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Corona vaccination में भारत तीसरे नंबर पर, 94 लाख से अधिक लोगों को लगा टीका

Advertiesment
हमें फॉलो करें Corona vaccination में भारत तीसरे नंबर पर, 94 लाख से अधिक लोगों को लगा टीका
, गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021 (14:41 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के मामले में अमेरिका और इंग्लैंड के बाद भारत, दुनियाभर में तीसरे स्थान पर है। मंत्रालय ने बताया कि गुरुवार की सुबह 8 बजे तक देशभर में 94 लाख से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों और कोरोना योद्धाओं को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है।
 
उसने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के दर में भी पिछले 7 दिनों में लगातार कमी आई है। 1 फरवरी को यह 1.89 प्रतिशत थी, जो गिरकर गुरुवार को 1.69 प्रतिशत रह गई। प्रांतों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 18 फरवरी को सुबह 8 बजे तक 1,99,305 टीकाकरण सत्रों में टीके की कुल 94,22,228 खुराक के इंजेक्शन लाभार्थियों को लगाए गए हैं। इनमें 61,96,641 स्वास्थ्यकर्मी (पहली खुराक), 3,69,167 स्वास्थ्यकर्मी (दूसरी खुराक) और 28,56,420 कोरोना योद्धा (पहली खुराक) शामिल हैं।
देश में 16 जनवरी से शुरू हुए कोविड-19 टीकाकरण अभियान के 28 दिन पूरे होने के बाद 13 फरवरी से उन लोगों को टीके की दूसरी खुराक का इंजेक्शन लगना शुरू हो गया है जिन्होंने कम से कम 28 दिन पहले पहली खुराक ली थी। कोरोना योद्धाओं का टीकाकरण 2 फरवरी से शुरू हुआ। टीकाकरण के 33वें दिन (18 फरवरी) को 7,932 सत्रों में टीके के 4,22,998 खुराक के इंजेक्शन लगाए गए। इनमें से 3,30,208 लोगों को पहली खुराक जबकि 92,790 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई।
 
मंत्रालय ने बताया कि टीके की दूसरी खुराक लेने वालों में से 58.20 प्रतिशत लोग 7 राज्यों से हैं। अकेले कर्नाटक में 14.74 प्रतिशत (54,397 खुराक) इंजेक्शन लगे हैं। मंत्रालय ने बताया कि गुरुवार तक करीब 1.06 करोड़ (1,06,56,845) लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Updates : देशभर में किसानों का रेल रोको आंदोलन, 4 घंटे तक रहेगा असर