Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सिर्फ 14 दिनों में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में 63.8 प्रतिशत की बढ़त

हमें फॉलो करें सिर्फ 14 दिनों में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में 63.8 प्रतिशत की बढ़त
, बुधवार, 5 अगस्त 2020 (23:48 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज कहा कि गत 14 दिन में कोरोनावायरस को मात देने वाले मरीजों की कुल संख्या में 63.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी केंद्र के कोरोना प्रबंधन का सफल परिणाम है।

डॉ. हर्षवर्धन ने बुधवार को कहा कि गत 23 जुलाई को देशभर में कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए कुल मरीजों की संख्या 7,82,607 थी, जो 5 अगस्त तक 63.8 प्रतिशत बढ़कर 12,82,215 हो गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रबंधन के लिए केंद्र सरकार की टेस्कीट, ट्रैक, ट्रीट की रणनीति के तहत किए गए प्रयासों से यह परिणाम हासिल हुआ है।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 24 जुलाई को देशभर में कोरोना संक्रमण को मात देने वाले संक्रमितों की कुल संख्या 8,17,209, 25 जुलाई को 8,49,432, 26 जुलाई को 8,85,577, 27 जुलाई को 9,17,568 , 28 जुलाई को 9,52,743, 29 जुलाई को 9,88,029, 30 जुलाई को 10,20,582, 31 जुलाई को 10,57,805, 1 अगस्त को 10,94,374, 2 अगस्त को 11,45,629, 3 अगस्त को 11,86,203, 4 अगस्त को 12,30,509 और 5 अगस्त को 12,82,215 हो गई।
 
साढ़े 19 लाख के पार मामले : देश में आज सुबह से अब तक 52 हजार से अधिक कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संक्रमितों का पता चल चुका है जिससे स्पष्ट है कि इस क्षेत्र में हालात निरंतर बिगड़ते ही जा रहे हैं। पिछले लगभग 12 घंटों में 52,756 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बुधवार की देर रात साढ़े 19 लाख के पार हो गई तथा 907 और लोगों की मौत से मृतको का आंकड़ा 40 हजार से अधिक हो गया। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PM मोदी की मां हीराबेन ने बेटे की ऐतिहासिक तस्वीरों को हाथ जोड़े TV पर निहारा