Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Maharashtra Coronavirus Update : संक्रमण के रिकॉर्ड 10,309 नए मामले, 3 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से हुए ठीक

हमें फॉलो करें Maharashtra Coronavirus Update : संक्रमण के रिकॉर्ड 10,309 नए मामले, 3 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से हुए ठीक
, बुधवार, 5 अगस्त 2020 (21:53 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 10,309 नए मामले सामने आए। राज्य में संक्रमण के मामले बुधवार को बढ़कर 4,68,265 पर पहुंच गए। संक्रमण से 334 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 16,476 पर पहुंच गई।

उन्होंने बताया कि संक्रमण के 10,309 नए मामले सामने आना अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। उन्होंने बताया कि राज्य में 6,165 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है जिन्हें मिलाकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3,05,521 हो गई है।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी संक्रमण के 1,45,961 मामले हैं। बीएमसी ने मुंबई में 1,125 मामले दर्ज किए जिससे संक्रमण के मामले 1,19,240 हो गए जबकि पुणे नगर निगम ने 1,282 मामले दर्ज किए जिससे वहां संक्रमण के कुल मामले 65,136 हो गए।

महाराष्ट्र में कोविड-19 के कुल मामले 4,68,265 हैं। इस महामारी से 16,476 लोगों की मौत हो चुकी है।3,05,521 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है, वहीं 1,45,961, लोगों में अब भी संक्रमण है और 24,13,510 लोगों के नमूनों की जांच की गई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PM मोदी ने अयोध्या में रखी श्रीराम मंदिर की आधारशिला, देशभर में मना दीपोत्सव, फोड़े पटाखे