Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Indore Corona Update: इंदौर में कोरोना का महाविस्फोट, 24 घंटे में 3005 नए मरीज मिले

हमें फॉलो करें Indore Corona Update: इंदौर में कोरोना का महाविस्फोट, 24 घंटे में 3005 नए मरीज मिले
, बुधवार, 19 जनवरी 2022 (23:07 IST)
इंदौर। जिले में संक्रमण की स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए जा रहे आंकड़ों के आधार पर इंदौर में संक्रमण के आंकड़े रोजाना नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। बुधवार को जिले में 3005 कोरोना पॉजिटिव मामले मिले।
 
राहत की बात यह रही कि कोरोना से कोई मौत बुधवार को नहीं हुई। इंदौर शहर में अलग-अलग जगह संक्रमण के हॉटस्पॉट बनते जा रहे हैं। इनमें 8 थाना क्षेत्र में सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं।
webdunia
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला इंदौर डॉ. बीएस सैत्या द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को 11640  सेंपल्स की जांच की गई। इनमें 3005 सेंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। आज 622 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए। शहर में कुल उपचाररत मरीजों की संख्या 15751 हो गई है। जिले में कोरोना से अब तक 1400 लोगों की जान जा चुकी है। ओमिक्रॉन के 9 मामले जिले में हैं।
 
जनवरी में बढ़े मामले : जनवरी माह में संक्रमण की स्थिति लगातार बढ़ती देखी जा रही है। दिसंबर के अंतिम सप्ताह के आंकड़ों के आधार पर जनवरी माह में संक्रमित मरीजों की संख्या में करीब 6 गुना तक वृद्धि हुई है।
 
दुबई जाने वाले 6 यात्री संक्रमित : इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को त्वरित जांच में तीन महिलाओं समेत 6 यात्री कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें एयर इंडिया की इंदौर-दुबई उड़ान में सवार होने से रोक दिया। 
 
इनमें से पांच लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की दो-दो खुराक ले रखी है जबकि एक महिला ने महामारी के खिलाफ दो अलग-अलग टीकों की कुल चार खुराक ले रखी हैं। सभी 6 संक्रमितों में महामारी के लक्षण नहीं हैं। उन्हें हवाई अड्डे से वापस लौटा दिया गया है और उनके घरों में आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हरक सिंह रावत को कांग्रेस अपने साथ लेगी या नहीं, अब भी बना हुआ है रहस्य