Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

omicron : इंदौर में 50 फीसदी से ज्यादा विद्यार्थियों को बुला रहे निजी स्कूलों को तत्काल सील करने के निर्देश

हमें फॉलो करें omicron : इंदौर में 50 फीसदी से ज्यादा विद्यार्थियों को बुला रहे निजी स्कूलों को तत्काल सील करने के निर्देश
, सोमवार, 6 दिसंबर 2021 (22:37 IST)
इंदौर (मध्यप्रदेश)। कोरोनावायरस के नए ओमिक्रॉन स्वरूप के इंदौर में मौजूद होने की आशंका जताते हुए प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने अपने मातहत अफसरों सोमवार को निर्देश दिए कि 50 फीसदी की तय सरकारी सीमा से ज्यादा विद्यार्थियों को बुला रहे निजी स्कूलों को तत्काल सील कर दिया जाए।

 
कलेक्टर मनीष सिंह ने आने वाले दिनों में महामारी की आशंकित लहर से निपटने की तैयारियों से जुड़ी बैठक के बाद कहा कि महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप के मामले मिल चुके हैं। मध्यप्रदेश के इन पड़ोसी सूबों से हर रोज हजारों लोग इंदौर आते हैं। ऐसे में इंदौर में भी कोरोनावायरस के इस नए स्वरूप की मौजूदगी की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।
 
जिलाधिकारी ने बताया कि उन्हें शिकायतें मिली हैं कि शहर के कई निजी स्कूलों में 50 फीसदी की तय सीमा से ज्यादा विद्यार्थियों को बुलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने यह सीमा बच्चों को महामारी से बचाने के लिए तय की है। सिंह ने बताया कि मैंने प्रशासन के अफसरों को निर्देश दिए हैं कि वे निजी स्कूलों की आकस्मिक जांच करें और तय सीमा से ज्यादा विद्यार्थियों की उपस्थिति मिलने पर संबंधित विद्यालयों को तत्काल सील करते हुए बंद करा दिया जाए।

 
गौरतलब है कि इंदौर, कोविड-19 की पिछली 2 लहरों से मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा प्रभावित रहा है। हालांकि टीकाकरण का दायरा बढ़ने के बाद इन दिनों जिले में महामारी के नए मामले कम तादाद में सामने आ रहे हैं। लेकिन पड़ोसी सूबों में कोरोनावायरस के नए ओमिक्रॉन स्वरूप की आमद ने स्थानीय प्रशासन की चिंताएं बढ़ा दी हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने भारत को बताया बहुत बड़ी शक्ति, मोदी ने कहा- रूस की मित्रता में नहीं आया फर्क