Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इसराइल ने बनाया 15 लॉख डॉलर का सोने का मास्क, मास्क में जड़े हुए हैं हीरे

हमें फॉलो करें इसराइल ने बनाया 15 लॉख डॉलर का सोने का मास्क, मास्क में जड़े हुए हैं हीरे
, सोमवार, 10 अगस्त 2020 (11:59 IST)
मोत्जा (इसराइल)। इसराइल में गहने बनाने वाली एक कंपनी ने दावा किया है कि वह कोरोनावायरस से बचने के लिए दुनिया का सबसे महंगा मास्क बना रही है जिसकी कीमत 15 लाख डॉलर होगी। सोने के इस मास्क में हीरे भी लगे होंगे।
डिजाइनर इस्साक लेवी ने बताया कि 18 कैरट सोने से बने इस मास्क में 3,600 काले तथा सफेद हीरे और एन-99 फिल्टर लगाया जाएगा। एक खरीददार की मांग पर इसे बनाया जा रहा है।
 
'यवेल कंपनी' के मालिक लेवी ने बताया कि खरीददार की 2 और मांगें थीं कि यह साल के अंत तक बन जाए और यह विश्व में सबसे महंगा हो। लेवी ने क्रेता की पहचान उजागर करने से मना कर दिया लेकिन इतना जरूर बताया कि वह अमेरिका में रहने वाले एक चीनी उद्योगपति हैं। उन्होंने कहा कि मैं खुश हूं कि इस मास्क के जरिए इस बेहद चुनौतीपूर्ण समय में मेरे कर्मचारियों को काम मिला। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नोएडा की एक फैक्टरी में लगी भीषण आग, सिक्योरिटी गार्ड की जलकर मौत