Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लद्दाख में ITBP के 20 जवानों को लगा कोरोना वैक्सीन का टीका

हमें फॉलो करें लद्दाख में ITBP के 20 जवानों को लगा कोरोना वैक्सीन का टीका
, शनिवार, 16 जनवरी 2021 (16:16 IST)
नई दिल्ली/लेह। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (Narendra Modi) के कोविड-19 के खिलाफ देशव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरुआत करने के बाद शनिवार को लद्दाख में तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के 20 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया। 
 
बल के प्रवक्ता विवेक कुमार पांडे ने दिल्ली में बताया कि लेह में सेक्टर अस्पताल में आईटीबीपी के कुल 20 कर्मियों को कोविड-19 टीका लगाया गया और इनमें दो महिला अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कात्यायनी शर्मा पांडे और चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्केलजांग एंग्मो शामिल हैं।
 
चीन के साथ लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) की निगरानी के लिए लद्दाख क्षेत्र में बल के जवान बड़ी संख्या में तैनात है।  प्रवक्ता ने बताया कि उनकी चिकित्सा शाखा के कर्मियों को देश के अन्य हिस्सों में भी टीका लगाया गया है। प्रधानमंत्री ने टीकाकरण अभियान की शनिवार की सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शुरुआत की।
 
सरकार के मुताबिक सबसे पहले एक करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले करीब 2 करोड़ कर्मियों और फिर 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीके की खुराक दी जाएगी। बाद के चरण में गंभीर रूप से बीमार 50 साल से कम उम्र के लोगों का टीकाकरण होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्ट्र कांग्रेस ने कृषि कानूनों के खिलाफ नागपुर में ट्रैक्टर रैली निकाली