Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जयशंकर बोले, कोरोना काल में पीएम के निर्देश पर उठाए कदमों से भारत का कद हुआ ऊंचा

Advertiesment
हमें फॉलो करें जयशंकर बोले, कोरोना काल में पीएम के निर्देश पर उठाए कदमों से भारत का कद हुआ ऊंचा
, बुधवार, 17 मार्च 2021 (14:59 IST)
नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि कोविड-19 महामारी जैसी वैश्विक चुनौती के दौर में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गहरी मित्रता को लेकर जो कदम उठाए, उससे भारत का विश्व में कद ऊंचा हुआ है और देश के प्रति सद्भाव की भावना निर्मित हुई।
राज्यसभा में भारत की वैक्सीन मैत्री के संदर्भ में पहल पर एक बयान देते हुए जयशंकर ने यह भी कहा कि इस दौरान विश्व ने ना सिर्फ भारत की लोक केंद्रित कूटनीति और नि:स्वार्थ सेवा भाव को देखा बल्कि गुणवत्तापूर्ण उत्पादों को लेकर उसकी क्षमता का भी पता लगा।
 
उन्होंने कहा कि भारत में टीके की उपलब्धता और घरेलू मांगों का आकलन करने के बाद 'वसुधैव कुटुम्बकम्' की भावना के अनुरूप अब तक 72 देशों को कोविड-19 रोधी टीका उपलब्ध कराया गया है और कोरोना काल में दवाई से लेकर मास्क और पीपीई किट तक कई राष्ट्रों को मुहैया कराया गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बुजुर्गों को काम देने के लिए सरकार जल्द ही शुरू करेगी एक योजना : आठवले