Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जसलीन भल्‍ला… वो ‘आवाज’ जिसे आज पूरा देश ‘कोरोना कॉलर ट्यून’ में सुन रहा

हमें फॉलो करें जसलीन भल्‍ला… वो ‘आवाज’ जिसे आज पूरा देश ‘कोरोना कॉलर ट्यून’ में सुन रहा
webdunia

नवीन रांगियाल

कोरोना वायरस या कोव‍िड 19 से आज पूरा देश लड़ रहा है। पर याद रहे हमें ब‍ीमारी से लड़ना है बीमार से नहीं

आजकल क‍िसी को भी फोन लगाओ तो सबसे पहले यही सुनाई आता है। ले‍क‍िन क्‍या आपको पता है फोन लगने से पहले आने वाली यह आवाज क‍िसकी है। कौन है यह मह‍िला जो क‍िसी भी फोन के कनैक्‍ट होने से पहले आपको साबून से हाथ धोने, सैनेटाइजर का इस्‍तेमाल करने और मुं‍ह पर मास्‍क लगाने की सलाह देती है।

देश के लगभभ हर फोन में इस मह‍िला की आवाज गूंजती है उसके बाद ही आपकी बात उस शख्‍स से होती है ज‍िसे आपने कॉल क‍िया है।

आइए जानते है कौन है वो महि‍ला ज‍िसकी आवाज आज पूरा देश सुन रहा है और उसकी सलाह मान रहा है।
जसलीन भल्‍ला जी हां यही नाम है इस आवाज का जो हर कान में गूंज रही है। कोरोना से बचने की सलाह देते हुए।

फोन पर क्‍या सलाह देती है जसलीन भल्‍ला

कोरोना वायरस या कोविड-19 से आज पूरा देश लड़ रहा है। मगर याद रहे हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं। उनसे भेदभाव ना करें। उनकी देखभाल करें और इस बीमारी से बचने के लिए जो हमारी ढाल हैं, जैसे हमारे डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मचारी, पुलिस, सफाई कर्मचारी आदि उनको सम्मान दें। उन्हें पूरा सहयोग दें। इन योद्धाओं की करो देखभाल तो देश जीतेगा कोरोना से हर हाल। अधिक जानकारी के लिए स्टेट हेल्प लाइन नंबर या सेंट्रल हेल्पलाइन नंबर 1075 पर करें। भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी'

कौन हैं जसलीन भल्ला? 
जसलीन ने अपने करियर की शुरूआत एक खेल पत्रकार के तौर पर की थी। बाद में जसलीन ने एक वॉयस ओवर आर्टिस्ट बन गई। उन्होंने हॉर्लिक्स, स्लाइस मैंगो ड्रिंक और डोकोमो के विज्ञापनों में भी अपना वॉयस ओवर दिया है। सबसे द‍िलचस्‍प है क‍ि जब उनकी आवाज को इस मैसेज के रूप में रिकार्ड किया गया था, तब उन्हें पता नहीं था कि उनकी आवाज देश के हर मोबाइल उपयोगकर्ता के कॉलर ट्यून में सुनाई देगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जसलीन कहती हैं कि इस बात की जानकारी उन्हें भी नहीं थी कि उनकी आवाज को एक दिन पूरा देश सुनेगा। जसलीन भल्ला ने कहा,

'एक दिन अचानक मुझे इस मैसेज को रिकॉर्ड करने को बोला गया। मैंने रिकॉर्ड कर दिया लेकिन मुझे इसके इस्तेमाल के बारे में कुछ पता नहीं था। फिर आचानक एक दिन मेरे दोस्त, रिश्तेदारों के फोन आने लगे, उन्होंने बताया क‍ि अरे जसलीन पूरे देश में तुम्‍हारी आवाज सुनाई आ रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एशिया कप पर फैसला टला, गांगुली और शाह ने ACC बैठक में हिस्सा लिया