देश में कोरोना वायरस के कहर के चलते 21 दिनों का लॉकडाउन है। 14 अप्रैल तक सभी देशवासी घरों में कैद है। सभी राज्यों की सीमाएं भी सील कर दी गई है। इस बीच जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय के एक छात्र को जब विश्वविद्यालय परिसर से बाहर जाने से रोका तो उसने कहा, मैं किसी भी कीमत पर यहां से नहीं जाऊंगा, आप मुझे पकड़कर पीछे हटाना चाहते हैं, मैं आप पर खांसूंगा, मैं कोरोना फैला दूंगा।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया। इसमें वह कैंपस के गेट के पास बैठा नजर आ रहा है और कह रहा है कि वह यहां से नहीं जाएगा। वहीं, सुरक्षा गार्डों ने कहा कि उसके पास हॉस्टल वार्डन का जो लेटर था, उस पर मुहर नहीं थी।
वायरल वीडियो में उसने कहा कि मेरे पास परिसर से बाहर जाने को लेकर लिखित में अनुमति है। मैं यहां से किसी कीमत पर नहीं हटूंगा, तुम मुझे हटाना चाहते हो आओ मुझे छूकर दिखाओ। मैं तुम पर खांसूंगा, मैं कोरोना फैलाऊंगा।
छात्र ने दावा किया कि उसे गार्डों ने पीटा, जिसके बाद उसे उपचार के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर में जाना पड़ा।