Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बाइडन बोले, भारत जैसे देशों को खुद Vaccine उत्पादन में सक्षम बनाने की कोशिश कर रहा अमेरिका

हमें फॉलो करें बाइडन बोले, भारत जैसे देशों को खुद Vaccine उत्पादन में सक्षम बनाने की कोशिश कर रहा अमेरिका
, बुधवार, 4 अगस्त 2021 (10:23 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि वह भारत और अन्य देशों की मदद कर रहा है ताकि वे कोविड-19 रोधी टीकों का निर्माण खुद कर पाएं। व्हाइट हाउस में मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बाइडन ने कहा कि विश्व में टीकों की कई अरब खुराकों की जरूरत है और अमेरिका करीब आधा अरब खुराक उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है।

 
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि हम टीकों की आधा अरब खुराक उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध हैं। हम भारत जैसे देशों को स्वयं टीका उत्पादन में सक्षम बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हम इस काम में उनकी मदद कर रहे हैं। इस समय हम यही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं और इसके लिए किसी से किसी भी तरह का भुगतान नहीं लिया जा रहा। हम जितना हो सकता है, उतना करने की कोशिश कर रहे हैं।

 
बाइडन ने कहा कि कोविड-19 से निपटने की इस लड़ाई में अमेरिका 'हथियाररूपी टीकों का भंडार' बनने को तैयार है, जैसे द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान यह लोकतंत्र का शस्त्रागार था। बाइडन ने कहा कि जून में अपनी यूरोप यात्रा के दौरान उन्होंने घोषणा की थी कि अमेरिका 'फाइजर' के टीके की 50 करोड़ खुराक खरीदेगा और उसे लगभग 100 निम्न एवं मध्यम आय वाले देशों को दान देगा। इन खुराकों को महीने के अंत में भेजना शुरू किया जाएगा।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CoronaVirus India Update : कोरोनावायरस के नए मामलों में फिर उछाल, 24 घंटों में 42,625 नए मामले