Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

CoronaVirus India Update : कोरोनावायरस के नए मामलों में फिर उछाल, 24 घंटों में 42,625 नए मामले

हमें फॉलो करें CoronaVirus India Update : कोरोनावायरस के नए मामलों में फिर उछाल, 24 घंटों में 42,625 नए मामले
, बुधवार, 4 अगस्त 2021 (10:16 IST)
नई दिल्ली। भारत में बुधवार को कोरोनावायरस से संक्रमितों लोगों की संख्या में फिर उछाल दिखाई दिया। एक दिन में कोविड-19 के 42,625 नए मामले आए जबकि 562 लोगों की मौत हो गई। 
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 3,17,69,132 हो गई। इनमें से 3,09,33,022 लोग महामारी को मात दे चुके हैं। कोरोना की वजह से अब तक 4,25,757 लोगों की जान जा चुकी है।
 
24 घंटे में 5,395 सक्रिय मामले बढ़े : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 5,395 सक्रिय मामले बढ़े। वहीं 4,10,353 लोगों का इलाज अभी जारी है।
 
webdunia
केरल में मिले सबसे ज्यादा नए मरीज : केरल में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 23 हजार 676 नए मामले सामने आए। राज्‍य में टेस्‍ट पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 11.87% हो गया। जबकि महाराष्ट्र में Corona के 6,005 नए मामले दर्ज किए गए।
 
केंद्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 का सिर्फ एक नया मामला आया है, जिससे यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,540 हो गई है।

दुनियाभर में मिले 6.17 लाख नए मरीज : दुनियाभर में विश्वभर में कोरोना वायरस महामारी के संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है तथा इसी क्रम में पिछले 24 घंटे में 6 लाख 17 हजार 690 नए मामले सामने आए। इस दौरान 10 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे मिलने पहुंचे राहुल गांधी, मासूम बच्ची की मौत के बाद विपक्ष हमलावर