Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अस्पताल में भी 'VIP' बनीं कनिका कपूर, बना रही हैं दबाव

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kanika Kapoor
, रविवार, 22 मार्च 2020 (11:00 IST)
लखनऊ। बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को शु्क्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद को लखनऊ स्थित संजय गांधी मेडिकल कॉलेज (पीजीआई) के आईसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें अस्पताल में बेहतर सुविधाएं नहीं मिल रही हैं।
 
इसके बाद पीजीआई डायरेक्टर ने लिखित बयान जारी करते हुए कहा है कि कनिका एक मरीज की बजाय, सेलिब्रिटी की तरह बर्ताव कर रही हैं। उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही हैं, लेकिन वे अस्पताल स्टाफ पर दबाव बना रही हैं।
 
उन्होंने कहा कि कनिका को एक सामान्य मरीज की तरह व्यवहार करना चाहिए न कि स्टार की तरह। उन्हें इलाज के दौरान अस्पताल प्रबंधन से सहयोग करना होगा।
 
उन्हें अलग से बेडशीट, बॉथरुम, बिस्तर और टीवी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। अस्पताल के किचन से उन्हें ग्लूटोन फ्री डाइट उपलब्ध कराई जा रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona से जंग : Janta Curfew के मद्देनजर मुंबई की सड़कों पर सन्नाटा