Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केरल में Corona संक्रमण के 39955 नए मामले, 97 और रोगियों की मौत

हमें फॉलो करें केरल में Corona संक्रमण के 39955 नए मामले, 97 और रोगियों की मौत
, गुरुवार, 13 मई 2021 (20:11 IST)
तिरुवनंतपुरम। केरल में गुरुवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 संक्रमण के 39,955 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20,20,834 हो गई जबकि 97 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 6,150 पर पहुंच गई है।

राज्य सरकार ने यह जानकारी दी। लगभग 33,733 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 16,05,471 हो गई है। 4,38,913 लोग अब भी वायरस से संक्रमित हैं।

आंध्र प्रदेश में संक्रमण के 22399 नए मामले, 89 लोगों की मौत : आंध्र प्रदेश में पहली बार कोरोनावायरस के संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या दो लाख के पार चली गई। प्रदेश में गुरुवार सुबह नौ बजे खत्म हुए 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से संक्रमित 22,399 नए मरीज मिले हैं।

ताजा बुलेटिन में बताया गया है कि इस अवधि में 18,638 मरीज कोविड-19 से उबरे हैं, जबकि 89 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोनावायरस के कुल मामले 13,66,785 हो गए हैं जबकि 11,56,666 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं वायरस के कारण 9,077 लोगों की जान जा चुकी है।

24 घंटे में पूर्वी गोदावरी जिले में सबसे ज्यादा 3372 नए मामले आए हैं,जबकि चित्तूर में 2646, गुंटूर में 2141, अनंतपुरम में 2080 और विशाखापत्तनम में 2064 नए मरीज मिले हैं। बीते 24 घंटे में 1,39,656 नमूनों की जांच गई। वहीं संक्रमण की दर 28.61 है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नवजोत सिद्धू का CM अमरिंदर पर सीधा हमला, 'सहयोगियों के कंधे पर रखकर बंदूक न चलाएं, गुरु दरबार में कौन बचाएगा?'