Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केरल में फिर Corona के 32000 मामले, महाराष्ट्र में 4342

हमें फॉलो करें केरल में फिर Corona के 32000 मामले, महाराष्ट्र में 4342
, गुरुवार, 2 सितम्बर 2021 (20:02 IST)
तिरुवनंतपुरम। केरल में गुरुवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 32 हजार 97 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोनावायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 41,22,133 हो गई, जबकि 188 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 21,149 पर पहुंच गई। दूसरी ओर, महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के 4 हजार 342 नए मामले आए हैं।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 1,74,307 नमूनों की कोविड-19 जांच होने के साथ संक्रमण की दर 18.41 प्रतिशत हो गई है। राज्य में अब तक 3,19,01,842 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है।

केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 21,634 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 38,60,248 हो गई। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,40,186 हो गई है।
ALSO READ: Coronavirus india update : तीसरी लहर दे रही है दस्तक? फिर नए केस 40 हजार के पार, एक्टिव मामलों में भी उछाल
त्रिशूर जिले में कोविड-19 के सर्वाधिक 4,334 नए मरीज सामने आए। इसके बाद एर्णाकुलम में 3,768, कोझिकोड में 3,531, पलक्कड़ में 2,998, कोल्लम में 2,908, मलप्पुरम में 2,664, तिरुवनंतपुरम में 2,440, कोट्टयम में 2,121, अलाप्पुझा में 1709, कन्नूर में 1,626, पथानमथिट्टा में 1,267, इडुक्की में 1,164 और वायनाड में कोरोनावायरस संक्रमण के 1,012 नए मामले सामने आए।

केरल के विभिन्न जिलों में इस समय 5,68,087 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 33,282 लोग अस्पतालों में हैं।

महाराष्ट्र में  4342 मामले : दूसरी ओर, महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के 4 हजार 342 नए मामले आए हैं। 4 हजार 755 लोगों की रिकवरी हुई, जबकि 55 लोगों की कोरोना से मौत हुई। राज्य में इस समय एक्टिव केसों की संख्या 50 हजार 607 है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 64 लाख 73 हजार 674 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 1 लाख 37 हजार 551 हो गई है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बेरहम मां की करतूत जानकर सिहर जाएंगे, 6 साल की बेटी को 19 बिल्लियों के साथ किया बंद, और...