Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बेरहम मां की करतूत जानकर सिहर जाएंगे, 6 साल की बेटी को 19 बिल्लियों के साथ किया बंद, और...

हमें फॉलो करें बेरहम मां की करतूत जानकर सिहर जाएंगे, 6 साल की बेटी को 19 बिल्लियों के साथ किया बंद, और...
, गुरुवार, 2 सितम्बर 2021 (19:51 IST)
दुनिया की हर मां को अपने बच्चों से बेहद प्यार होता है, मगर कई बार हमारे सामने ऐसी बेरहम मां की कहानियां सामने आती हैं, जिनके बारे में सुनकर ही रुह कांपने लगती है। कुछ ऐसी ही कहानी है 6 साल की एक मासूम बेटी की, जिसे जानकर आप सिहर जाएंगे।

खबरों के अनुसार, रूस में एक मां ने अपनी 6 साल की बेटी को 19 बिल्लियों के साथ कमरे में बंद कर दिया। जिस मां ने अपनी बच्ची के साथ ऐसी दरिंदगी दिखाई उसका नाम एल्प्रिका रेने है।

रेने ने अपनी 6 वर्षीय बेटी को 19 बिल्लियों के साथ कमरे में बंद कर दिया। इस कमरे में कोई खिड़की तक मौजूद नहीं थी। ऐसे में बच्ची काफी समय तक बिल्लियों के साथ ही कमरे में रही और तो और उसे जिंदा रहने के लिए बिल्लियों का ही खाना खाना पड़ा।

जबकि 35 साल की मां खुद अपनी बड़ी बेटी के साथ दूसरे स्मार्ट होम में रहती थी पुलिस को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने बच्ची को रेस्क्यू किया। इस रहस्य का खुलासा तब हुआ जब पुलिस अधिकारियों ने बिल्लियों को खाना देने वाले एक बुजुर्ग को उस घर में जाते और निकलते देखा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona पर सरकार की नसीहत, समारोहों के लिए जरूरी हो डबल डोज Vaccination की शर्त