Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

देश को कोरोना का अपडेट देने वाले लव अग्रवाल खुद Corona संक्रमित

हमें फॉलो करें देश को कोरोना का अपडेट देने वाले लव अग्रवाल खुद Corona संक्रमित
, शुक्रवार, 14 अगस्त 2020 (21:51 IST)
नई दिल्‍ली। देश को रोजाना कोरोनावायरस (Coronavirus) का अपडेट देने वाले स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav Agarwal) खुद ही कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी लव अग्रवाल ने खुद ट्वीट करके दी।
 
लव अग्रवाल ने ट्‍वीट किया, 'डियर ऑल, आप सभी को सूचित करता हूं कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। दिशानिर्देशों के अनुसार होम आइसोलेशन में हूं। मैं अपने सभी दोस्तों एवं सहयोगियों से अनुरोध करता हूं कि वे स्वयं की देखभाल करें। स्वास्थ्य टीम की ओर से कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग किया जाएगा। जल्द मुलाकात होगी।'
webdunia
उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव अग्रवाल ने गुरुवार को स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री के साथ बैठक की थी, जिसमें नीति आयोग के सीईओ भी मौजूद थे। पता चला है कि अग्रवाल को बिना लक्षण वाला कोरोना है और वे क्‍वारंटाइन में जाएंगे।
 
भारत में रिकवरी दर 71 प्रतिशत के पार : देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान 55573 कोरोनावायरस संक्रमित स्वस्थ हुए हैं, जिससे देश की राष्ट्रीय औसत कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 71 प्रतिशत के पार हो गई है। इस तरह अब तक पूरे देश में 17,51,555 कोरोना संक्रमित रोगमुक्त हो चुके हैं।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 13 अगस्त को कुल 55,573 कोरोना संक्रमित ठीक हुए, जिससे रिकवरी दर बढ़कर 71.17 प्रतिशत हो गई है। इस तरह अब तक पूरे देश में 17,51,555 कोरोना संक्रमित रोगमुक्त हो चुके हैं।
webdunia
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 64,553 नए मामले सामने आने से अब तक संक्रमण के शिकार हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 24,61,190 हो गई है हालांकि 13 अगस्त को 55,573 संक्रमितों के रोगमुक्त होने और 1,007 मरीजों की मौत से संक्रमण के सक्रिय मामलों में 7,973 की ही बढ़ोतरी हुई है। देशभर में इस समय संक्रमण के 6,61,595 सक्रिय मामले हैं, जिनका उपचार होम आइसोलेशन और अस्पतालों में हो रहा है।
 
मृत्यु दर घटकर 1.95 प्रतिशत रह गई : देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,007 कोरोना संक्रमितों की मौत होने के बीच कोरोना मृत्यु दर घटकर दो प्रतिशत से कम 1.95 प्रतिशत रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 13 अगस्त को देशभर में 1,007 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई, जिससे अब तक इस संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 48 हजार के पार 48,040 हो गई है।
 
पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक 413 कोरोना संक्रमितों ने महाराष्ट्र में दम तोड़ा। इसके अलावा तमिलनाडु में 119, कर्नाटक में 103,आंध्र प्रदेश में 82, पश्चिम बंगाल में 56, उत्तर प्रदेश में 50, पंजाब में 31, गुजरात में 18, मध्य प्रदेश में 17, दिल्ली में 14,झारखंड में 12, जम्मू कश्मीर में 11, बिहार में 10 कोरोना संक्रमित जिंदगी की जंग हार गए।
 
पिछले 24 घंटे के दौरान अंडमान निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, असम, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, गोवा, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, केरल, मणिपुर, ओडिशा, पुड्डुचेरी, तेलंगाना, त्रिपुरा और उत्तराखंड में 10 से कम संख्या में कोरोना संक्रमितों की मौत हुई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नेपाल में भूस्खलन, मलबे में दबे 30 से अधिक मकान