Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खुशखबर, 3 माह बाद पहली बार एक दिन में कोरोना के 40 हजार से कम नए मामले

Advertiesment
हमें फॉलो करें खुशखबर, 3 माह बाद पहली बार एक दिन में कोरोना के 40 हजार से कम नए मामले
, मंगलवार, 27 अक्टूबर 2020 (11:25 IST)
नई दिल्ली। देश में 3 महीने बाद पहली बार 1 दिन में कोविड-19 के नए मामले 40 हजार से कम सामने आए हैं, वहीं इस दौरान मृतक संख्या भी 500 से कम रही। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह 8 बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में 1 दिन में कोविड-19 के 36,470 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 79,46,429 हो गए, वहीं 488 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,19,502 हो गई।
उसके अनुसार देश में 72,01,070 लोगों के संक्रमणमुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर 90.62 प्रतिशत है, वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.50 प्रतिशत है। देश में लगातार 5 दिन से उपचाराधीन लोगों की संख्या 7 लाख से कम ही है। अभी कुल 6,25,857 लोगों का कोरोनावायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 7.88 प्रतिशत है।
 
भारत में 7 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार चली गई थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को संक्रमितों की संख्या 40 लाख से ऊपर चली गई थी। वहीं कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख के पार, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार चले गए थे।
 
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 26 अक्टूबर तक कुल 10,44,20,894 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई जिनमें से 9,58,116 नमूनों का परीक्षण सोमवार को ही किया गया। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मतदान से पहले मुंगेर में प्रतिमा विसर्जन पर बवाल, फायरिंग में एक की मौत