Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Lockdown के दौरान LIC के ग्राहक फर्जी कॉल्स से रहें सावधान

हमें फॉलो करें Lockdown के दौरान LIC के ग्राहक फर्जी कॉल्स से रहें सावधान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 22 अप्रैल 2020 (19:34 IST)
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को सबसे भरोसेमंद और सुरक्षित निवेश माना जाता है।  बीमा बाजार में एलआईसी के सबसे ज्यादा ग्राहक हैं। पैसा सुरक्षित होने के साथ ही कई पॉलिसियों पर बेहतरीन रिटर्न भी मिलता है। कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन चल रहा है, ऐसे फर्जी कॉल और धोखाधड़ी की घटनाएं भी सामने आ रही हैं।

एलआईसी के ग्राहकों को भी सतर्क रहने की आवश्यकता है। एलआईसी ने भी पॉलिसीधारकों को ऐसे फर्जी कॉल्स से सतर्क और सावधान रहने को कहा है। एलआईसी ने पॉलिसीधारकों को बचने के टिप्स दिए हैं।
 
कंपनी ने दी है यह सलाह : कंपनी ने अपने ग्राहकों को सलाह दी है कि ऐसी किसी भी फोन  कॉल से सतर्क रहें, जो ग्राहकों को पॉलिसी की गलत जानकारी देकर ठगते हैं। साथ ही  एलआईसी अधिकारी, आईआरडीएआई अधिकारी बनकर लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं। पिछले कुछ समय में बीमा की रकम तुरंत दिलाने के नाम पर ठगी के मामले सामने  आए हैं। 
 
रखें ये सावधानियां : कंपनी के मुताबिक ऐसी किसी भी कॉल पर ज्यादा लंबी बात न करें, जो पॉलिसी से संबंधित कोई जानकारी आपसे मांगे या बताए। अगर फोन करने वाला आपसे अपनी पॉलिसी सरेंडर करने की बात करे या फिर ज्यादा मुनाफा दिलाने का दावा करे तो फोन को तुरंत बंद करें। पॉलिसी से जुड़ी ज्यादा फायदे दिलाने के दावे की बातों पर भरोसा न करें। फोन करने वाले व्यक्ति को कभी भी अपनी पॉलिसी डिटेल्स या कोई भी दूसरी जानकारी न दें। 
 
तुरंत उठाएं ये कदम : पॉलिसी से संबंधित अगर कोई जानकारी आपको लेनी है तो LIC की वेबसाइट www.licindia.in या फिर एलआईसी की शाखा से संपर्क करें। फोन कॉल की डिटेल्स के साथ अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में दर्ज करवा सकते हैं। इसके अलावा इसकी शिकायत [email protected] पर भी भेज सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona virus के कारण इतिहास में पहली बार रद्द हुई ‘स्पेलिंग बी’ प्रतियोगिता