Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Friday, 4 April 2025
webdunia

मध्यप्रदेश के 7 शहरों में अब रविवार का लॉकडाउन, 20 से अधिक केस वाले जिलों के लिए नई कोरोना गाइडलाइन

रेस्टॉरेंट में बैठकर खाने पर रोक, शादी में भी संख्या सीमित

Advertiesment
हमें फॉलो करें Madhya Pradesh

विकास सिंह

, बुधवार, 24 मार्च 2021 (20:06 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के दस्तक देने के बाद बढ़ते हुए संक्रमण को काबू में करने के लिए सरकार ने और सख्ती करने का ऐलान कर दिया है। भोपाल, इंदौर और जबलपुर के बाद अब राज्य के 7 शहरों में रविवार का लॉकडाउन लगा दिया गया है।
 
-भोपाल, इंदौर और जबलपुर के बाद अब बैतूल, छिंदवाड़ा, खरगोन और रतलाम में भी रविवार का लॉकडाउन रहेगा।
-शनिवार रात 10 से सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन प्रभावी रहेगा।
-इन 7 शहरों में रात 8 बजे से लॉकडाउन लगाने का फैसला जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी करेगी।
-त्योहार में लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगाया गया।
-त्योहारों से पहले जिलों में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की हो बैठक।
-होली पर गेर और अन्य समारोह पर भी रोक रहेगी।
-रजिस्ट्री के कार्यालय 28 को खुलेंगे‌।
-मध्यप्रदेश में ऐसे जिले, जहां रोज 20 से ज्यादा कोविड केस आ रहे हों, उन जिलों में अगले आदेश तक स्विमिंग पूल, क्लब, जिम और सिनेमाघर बंद रहेंगे।
-शादी समारोह में 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे।
-शवयात्रा में 20 लोग ही शामिल होंगे।
- उठावने और मृत्युभोज में 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति।
-रेस्टॉरेंट में बैठकर खाना खाने पर रोक, पार्सल कर ले जाने की रहेगी सुविधा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP : मस्जिद में लाउडस्पीकर बजाने के संबंध में मंत्री ने लिखा पत्र, कलेक्टर ने दिया यह जवाब