नागपुर। महाराष्ट्र में कोरोनावायरस (Coronavirus) के लगातार बढ़ते मामलों के बीच नागपुर शहर में 15 से 21 मार्च तक पूर्ण रूप से लॉकडाउन (Lockdown) लागू रहेगा।
नागपुर जिला संरक्षक मंत्री नितिन राउत ने बताया कि नागपुर शहर के पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में रहेगा। हालांकि इस दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। इससे पहले ठाणे के 16 इलाकों में लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई थी।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में बुधवार को 13 हजार 659 मामले सामने आए थे, जो कि इस साल की एक दिन में सबसे बड़ी संख्या है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 22 लाख 52 हजार 57 हो गई है।
इसी तरह तरह नागपुर में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 10 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि विदर्भ के 11 जिलों में एक दिन में कुल मिलाकर 3 हजार 934 मामले सामने आए हैं। वहीं, अमरावती में 554, यवतमाल में 429, अकोला में 391 और वाशिम में 117 मामले एक दिन में (बुधवार को) सामने आए हैं।