Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन ज्यादा असरदार, अदार पूनावाला का दावा- तीसरे डोज के बाद भी संक्रमण का खतरा

Advertiesment
हमें फॉलो करें मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन ज्यादा असरदार, अदार पूनावाला का दावा- तीसरे डोज के बाद भी संक्रमण का खतरा
, बुधवार, 13 अप्रैल 2022 (17:10 IST)
कोरोनावायरस के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। इस बीच भारतीय सीरम संस्थान (SII) के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि कोरोनावायरस की 'मेड इन इंडिया' वैक्सीन फाइजर और मॉडर्ना जैसी एमआरएनए टीकों के मुकाबले अधिक असरदार है।

खबरों के मुताबिक पूनावाला ने कहा कि यह अच्छा है कि फाइजर और मॉडर्ना जैसे टीकों को भारत में नहीं लाया गया। उन्होंने कहा कि अमेरिका जैसे देशओं में लोग दूसरी और तीसरी बूस्टर खुराक ले चुके हैं और फिर भी संक्रमित हो रहे हैं, लेकिन, भारत में हमारे टीकों ने अच्छी सुरक्षा दी है।
webdunia

पूनावाला ने कहा कि हमने अब तक 80 से ज्यादा देशों और 10 करोड़ कोविशील्ड डोज का निर्यात किया है, लेकिन अब घटते मामलों के कारण कोविड वैक्सीन की मांग कम हो गई है।

उन्होंने यह भी कहा कि कुछ देशों में जहां mRNA वैक्सीन दी गई थी, कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन देशों में मामले सामने आए थे क्योंकि वे वायरल संक्रमण के खिलाफ अच्छी सुरक्षा प्रदान नहीं कर रहे थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना में होंगी बंपर भर्ती, पढ़ें खास जानकारी