Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

COVID-19 : मध्यप्रदेश में Corona के 614 नए मामले, 9 संक्रमितों की मौत

हमें फॉलो करें COVID-19 : मध्यप्रदेश में Corona के 614 नए मामले, 9 संक्रमितों की मौत
, शुक्रवार, 8 जनवरी 2021 (23:31 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 614 नए मामले सामने आए, जिससे प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,47,436 हो गई। पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 9 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई। यह जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 9 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,691 हो गई। मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण से इंदौर में दो तथा भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, खरगोन, मुरैना, बड़वानी एवं दमोह में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया, राज्य में अब तक कोरोनावायरस से सबसे अधिक 902 मौतें इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 588, उज्जैन में 103, सागर में 149, जबलपुर में 244 एवं ग्वालियर में 210 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 148 नए मामले इंदौर जिले में आए, जबकि भोपाल में 168 नए मामले सामने आए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,47,436 संक्रमितों में से अब तक 2,35,421 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 8,324 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।उन्होंने कहा कि शुक्रवार को 809 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

COVID-19 : यूरोपीय आयोग ने Pfizer की Corona vaccine का ऑर्डर किया दोगुना