Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मध्य प्रदेश में Corona के 221 नए मामले, 8 लाख के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

हमें फॉलो करें मध्य प्रदेश में Corona के 221 नए मामले, 8 लाख के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
, सोमवार, 3 जनवरी 2022 (23:14 IST)
भोपाल। मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 221 नए मामले सामने आए, जो पिछले करीब साढ़े 6 माह में राज्य में सर्वाधिक है। अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 7,94,461 तक पहुंच गई।

इससे पहले 15 जून 2021 में प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के 224 नए मामले सामने आए थे और उसके बाद इसमें निरंतर कमी आने से नए मामलों की संख्या एक दिन में पांच से कम भी आने लगे थे, लेकिन पिछले महीने से इसमें फिर से तेजी आ गई है।

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में किसी व्यक्ति की कोरोनावायरस से मौत नहीं हुई है। अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,533 है। वर्तमान में 773 मरीजों का इलाज चल रहा है।

उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में 56 लोग इस बीमारी से मुक्त हुए हैं। इसी के साथ कुल 7,94,461 संक्रमितों में अब तक 7,83,155 मरीज स्वस्थ हो गए हैं।

अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश में सोमवार को 10,00,901 लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए गए। इसी के साथ प्रदेश में अब तक 10,34,44,724 कोरोना रोधी टीके की खुराकें लगाई जा चुकी हैं।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी में Omicron के इलाज का खर्च भी शामिल होगा : IRDA