भोपाल। मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 संक्रमण के 1572 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,99,287 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटे में किसी की भी संक्रमण से मौत नहीं हुई है हालांकि अब तक कुल 10,536 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है।
प्रदेश में वर्तमान में 5,038 उपचाराधीन मरीज हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में 166 लोग स्वस्थ हो गए। अब तक कुल 7,83,713 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में शनिवार को 3,21,919 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई। कुल मिलाकर टीके की अब तक 10,55,69,662 खुराकें दी जा चुकी हैं।(भाषा)