कोलकाता। पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोविड-19 के 18,802 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 17,30,759 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में यह जानकारी दी।
बुलेटिन के मुताबिक कोविड-19 के कारण 19 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 19,883 हो गई है। कोलकाता में 7,337 नए मामले सामने आए जबकि उत्तर 24 परगना में 3,286 मामले दर्ज किए गए।
पिछले 24 घंटों में कम से कम 8,112 लोग स्वस्थ हुए। राज्य में संक्रमण दर 29.60 प्रतिशत है और स्वस्थ होने की दर 95.27 प्रतिशत हो गई है। वहीं, वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 62,055 है।
विभाग ने बताया कि शुक्रवार से अब तक करीब 63,518 नमूनों की जांच की गई, जिसके बाद अब तक जांचे गए नमूनों की संख्या 2,18,02,541 हो गई है।