Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

MP : राज्यपाल मंगू भाई पटेल कोरोना पॉजिटिव, भोपाल एम्स में भर्ती

Advertiesment
हमें फॉलो करें MP : राज्यपाल मंगू भाई पटेल कोरोना पॉजिटिव, भोपाल एम्स में भर्ती
, रविवार, 21 अगस्त 2022 (20:43 IST)
भोपाल। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल को तबियत बिगड़ने पर यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भोपाल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है। रविवार सुबह उनकी कोरोनावायरस (Coronavirus) जांच के लिए सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

एम्स के अनुसार पटेल को पिछले तीन दिनों से खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के चलते कल रात एम्स में भर्ती कराया गया। उन्हें ऑक्सीजन प्रदान की गई और जांच उपरांत उनका उपचार प्रारंभ किया गया। इसके बाद रात्रि में उन्होंने भोजन किया और अच्छी नींद ली। उन्हें फेफड़ों के संकमण की दवाएं दी जा रही हैं।

राज्यपाल का आज सुबह सीटी स्कैन किया गया। इस दौरान एम्स के कार्यपालक निदेशक, डीन, चिकित्सा अधीक्षक एवं विभागाध्यक्ष और जनरल मेडिसिन विभाग उपस्थित रहे। प्रो. डॉ. रजनीश जोशी, विभागाध्यक्ष, जनरल मेडिसिन विभाग के नेतृत्व में चिकित्सकों का एक दल पटेल की देखभाल में लगा हुआ है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार पटेल के अस्वस्थ होने के चलते आगामी चार दिवस के उनके समस्त कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं। इसके पहले पटेल के स्वास्थ्य की जानकारी लेने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल शाम राजभवन पहुंचे। उन्होंने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल पटेल के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मनीष सिसोदिया को नहीं जारी हुआ लुकआउट नोटिस, CBI ने किया खंडन