मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना का कहर सिर चढ़कर बोल रहा है। राज्य में एक दिन में रिकॉर्ड 6364 नए कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमितों के मामले सामने आए हैं जबकि 198 लोगों की जान चली गई। यहां कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 92 हजार 990 हो चुका है जबकि कुल मौतों की संख्या बढ़कर 8376 हो गई है।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि यह पहला मौका है जब कोरोना के 6364 से मामले सामने आए हैं। विभाग ने बताया कि इससे पहले गुरुवार को एक दिन में सर्वाधिक 6330 मामले सामने आए थे।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दूसरी ओर सफल इलाज के बाद शुक्रवार को 3515 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है, जिससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर राज्य में 1 लाख 4 हजार 687 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में अब तक 10 लाख 49 हजार 277 नमूनों की जांच की गई है। इसमें कहा गया है कि प्रदेश में शुक्रवार को मरने वाले 198 लोगों में से 150 की मौत पिछले 48 घंटों में हुई है जबकि शेष मौत उससे पहले हुई हैं।
बयान में कहा गया है कि ठीक होने की दर प्रदेश में 54.24 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 4.34 प्रतिशत है।इसमें बताया गया है कि प्रदेश में पांच लाख 89 हजार 448 लोग घर में क्वारेंटाइन में है जबकि 42,371 संस्थागत क्वारेंटाइन में हैं ।
नए मामलों में मुंबई में 1338, पुणे शहर में 698 जबकि औरंगाबाद शहर में 175 मामले शामिल हैं। मुंबई में 69 लोगों की मौत भी हुई है।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का आंकड़ा इस प्रकार है- कुल मामले 1,92,990, नए मामले 6,364, मौत 8,376 ठीक हुए 1,04,687, इलाज चल रहा है 79,927, कुल लोगों की जांच 10,49,277।