Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Corona Lockdown: पुलिस थाने में हुई शादी, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा ध्यान

हमें फॉलो करें Corona Lockdown: पुलिस थाने में हुई शादी, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा ध्यान
, बुधवार, 22 अप्रैल 2020 (14:16 IST)
लखनऊ। कोविड-19 की वजह से देशभर में चल रहे लॉकडाउन की स्मृतियां अनिल और ज्योति के मन में हमेशा रहेंगी। एक तो महामारी से उत्पन्न जबरदस्त संकट के वक्त उनका विवाह हुआ और दूसरा उनके विवाह का आयोजन स्थल पुलिस थाना बना।
 
अनिल चंदौली जिले के महूजी गांव में रहते हैं जबकि ज्योति गाजीपुर जिले की निवासी है। उनका विवाह 20 अप्रैल को चंदौली के धीना थाने के परिसर में स्थित शिव मंदिर में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में संपन्न हुआ।
 
धीना के थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि वर और वधू की तरफ से 5-5 लोग विवाह के दौरान मौजूद थे।
 
कुमार ने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि अनिल ने फरवरी में एक नाव दुर्घटना के समय कई लोगों की जान बचाने में पुलिस की मदद की थी। उस समय पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने अनिल की काफी सराहना की थी।
 
अनिल का विवाह 20 अप्रैल के लिए पहले से तय था। कुमार बताते हैं कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के चलते अनिल चिंतित हुआ तो उसने हमसे मिलकर समाधान के बारे में पूछा।
 
कुमार ने बताया कि अनिल ने थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर में विवाह की संभावना के बारे में पूछा और यह भी वादा किया कि वर-वधू की तरफ से 5-5 लोग ही विवाह में शामिल होंगे तो हमने इसकी अनुमति दे दी।
 
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सामाजिक दूरी का पालन करते हुए विवाह संपन्न हुआ और इसमें अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हुए। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिकी सीनेट ने 480 अरब डॉलर के महामारी राहत पैकेज को दी मंजूरी