Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ये वॉरियर घर में रहकर लड़ रहे हैं Corona से जंग

हमें फॉलो करें ये वॉरियर घर में रहकर लड़ रहे हैं Corona से जंग
webdunia

डॉ. रमेश रावत

, सोमवार, 27 अप्रैल 2020 (22:21 IST)
जयपुर। कोरोना के खिलाफ जारी जंग में राजस्थान में भी पुरुष एवं महिलाएं सभी कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं। सभी अपनी क्षमतानुसार सहयोग में जुटे हैं। 
 
कई लोग ऐसे हैं जो इस मुश्किल वक्त में घर में रहकर मास्क बनाने का काम कर रहे हैं। ये मास्क निशुल्क वितरित किए जा रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया भी इनका सहयोग कर रहे हैं। 
webdunia
नरेंद्र बेरवाल बताया कि आमेर निवासी कपिल ने 3 हजार, राजपार्क जयपुर की गृहणी मीना शेट्टी ने 250, जाहोता के  गिरधारी लाल टेलर, नेमीचंद टेलर, शांति टेलर ने 500, जवाहर नगर जयपुर निवासी जया बेरवाल ने 700 कपड़े के मास्क बनाकर जरूरत मंदों को वितरित किए है।
 
सुरभि बंसल ने बनाया फेस शील्ड : दूसरी ओर, भीलवाड़ा निवासी सुरभि बंसल ने कोरोना से बचने के लिए एक सुरक्षात्मक फेस शील्ड बनाया है। यह शील्ड फोम एवं नरम प्लास्टिक शीट से बनी हुई है। इसे मास्क की तरह ही धोकर पुनः प्रयोग में लिया जा सकता है। यह डिजाइन अधिक किफायती और पहनने में अत्यधिक आरामदायक है।
 
सुरभि ने बताया कि यह फेस शील्ड फेस मास्क का विकल्प नहीं है। इसे मास्क पहनकर ही उसके ऊपर लगाना चाहिए। यह शील्ड हाथ को फेस तक जाने में रोकेगी। इससे कोरोना वायरस से संक्रमण को रोकने में भी सहायता मिल सकती है। यह फील्ड में काम करने वाले कोरोना वॉरियर्स के लिए अतिरिक्त प्रोटेक्शन के रूप कारगर साबित हो सकती है।
webdunia
सुरभि के मुताबिक इस शील्ड की साइज 10 इंचx8 इंच है। एक फेस शील्ड को बनाने में पांच मिनट लगते हैं। एक दिन में एक व्यक्ति 100 पीस बना सकता है। इसकी डिजाइन को इस तरह से मोडिफाई किया गया है जिससे सांस लेने में तकलीफ न हो व अंदर घुटन ना हो। शीट के हुड पर 3 एयर होल्स बनाए गए हैं, जिस से गरम हवा ऊपर उठकर शील्ड से बाहर निकल जाएगी एवं एयर सर्कुलेशन होगा। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ये गलत बात है...मुंबई में कोविड-19 से मरने वाले पुलिसकर्मी को कई अस्पतालों नहीं किया भर्ती