Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शवयात्रा में मास्क पहनकर दिया कोरोना से बचाव का संदेश

हमें फॉलो करें शवयात्रा में मास्क पहनकर दिया कोरोना से बचाव का संदेश
, बुधवार, 18 मार्च 2020 (16:10 IST)
इंदौर। शहर के एक परिवार ने बुधवार को शवयात्रा के दौरान मास्क पहनकर घातक कोरोना वायरस (Corona Virus) से बचने का संदेश दिया।
 
शहर के पूर्व विधायक स्व. रतन पाटोदी (दादा) के छोटे भाई धन्नालाल पाटोदी के निधन पर बुधवार को परिवार ने अनूठी मिशाल पेश की। 
दादा के भतीजे और सुमठा वाले पाटोदी परिवार के नकुल पाटोदी ने बताया कि इतवारिया बाजार स्थित धन्नालाल पाटोदी का बुधवार सुबह निधन हो गया।
 
उन्होंने बताया कि विश्व मे फैल रही महामारी कोरोना वायरस के चलते मप्र सरकार व भारत सरकार की गाइडलाइन है कि 20 से ज्यादा व्यक्ति एक जगह इकट्‍ठे न हों। 
 
इसे ध्यान मे रखते हुए हमारे स्वजन संस्कार के अनुरूप चाचाजी धन्नालाल पाटोदी के निधन पर इकट्‍ठा होने वाले थे। इसलिए परिवार ने तय किया कि शवयात्रा में शामिल लोग मास्क पहनकर आएं, जो नहीं आ पाए उन्हें निज निवास पर मास्क उपलब्ध कराए गए।
 
परिवार ने यह अनूठा कार्य विश्व में फैल रही महामारी के लिए जागरूकता का संदेश देने के लिए किया है। उठावने के लिए भी समाजजनों से अपील की गई है कि बीमारी मे बचने के लिए मास्क पहनकर ही आएं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मंकीगैट स्कैंडल मेरी कप्तानी का सबसे खराब क्षण : रिकी पोटिंग