नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को कोविड-19 की स्थिति को लेकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में कोरोना टेस्टिंग और जिनोम सिक्वेंसिंग बढ़ाने पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि देशभर के अस्पतालों में 10 और 11 अप्रैल को मॉकड्रील की जाएगी।
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से सभी स्वास्थ्य संस्थानों में 10,11 अप्रैल को मॉक ड्रिल की समीक्षा करने के लिए अस्पतालों का दौरा करने को कहा है।
मांडविया ने राज्यों से सतर्क और कोविड-19 प्रबंधन के लिए तैयार रहने को कहा है। उन्होंने राज्यों को संक्रमण के अधिक मामलों वाले स्थानों की पहचान करने, जांच बढ़ाने, बुनियादी ढांचा तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा।
इस बीच पुडुचेरी के जिला कलेक्टर ई.वल्लवन ने शहर में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में 1 दिन में कोरोना वायरस के 6050 नए केस सामने आए हैं, जो गुरुवार की तुलना में 13 फीसदी अधिक है। संक्रमण की वजह से 1 दिन में 13 मरीजों की मौत हो गई। कोरोना के 28,303 मरीजों का इलाज चल रहा है।
देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 47 लाख 45 हजार 104 हो गई इनमें से 4 करोड़ 41 लाख 85 हजार 858 लोग स्वस्थ हो गए। कोरोना संक्रमण से 5 लाख 30 हजार 943 लोगों की मौत हो गई।