Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तान के पंजाब में Corona से अब तक 1000 से ज्यादा की मौत

हमें फॉलो करें पाकिस्तान के पंजाब में Corona से अब तक 1000 से ज्यादा की मौत
, सोमवार, 15 जून 2020 (20:20 IST)
लाहौर। पाकिस्तान का पंजाब देश का पहला ऐसा प्रांत बन गया है जहां कोरोनावायरस (Coronavirus) से एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार को यहां पर संक्रमण से 62 लोगों की मौत हो गई।कोरोनावायरस के लिए राष्ट्रीय डाटाबेस के मुताबिक, पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1537 नए मामले आने से प्रांत में संक्रमित लोगों की संख्या 53,721 हो गई।

‘डॉन’ अखबार के मुताबिक प्रांत में 62 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,031 हो गई। इस तरह पंजाब ऐसा पहला प्रांत बन गया हैं, जहां 1,000 से ज्यादा मौत हुई है। पंजाब की स्वास्थ्य मंत्री यास्मीन रशीद ने सोमवार को कहा कि संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण राजधानी लाहौर के कुछ इलाके में कल मध्यरात्रि से 15 दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन होगा।

उन्होंने कहा, कम से कम दो हफ्ते के लिए इन इलाकों को बंद रखा जाएगा और परिणाम पर गौर किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि नाकामी के लिए इमरान खान के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना करने वाले लोग गलत हैं।

उन्होंने कहा, अगर हमारी सरकार नाकाम है, तो दुनिया में हर सरकार नाकाम है। मीडिया हमारी तुलना न्यूजीलैंड और ताइवान से कर रहा है। न्यूजीलैंड की आबादी लाहौर की आबादी से आधी है। घनी आबादी वाले हमारे देश की तुलना में वहां पर संक्रमण रोकना आसान है।

उन्होंने कहा, लोग यह समझ नहीं रहे कि यह वायरल संक्रमण हैं। चीन में कड़े उपाए किए गए लेकिन वहां फिर से मामले बढ़ रहे हैं। बलूचिस्तान के बाद पंजाब पाकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा और सबसे घनी आबादी वाला प्रांत है।
अमेरिका के जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोना वायरस से 70 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 4,30,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिकी वायुसेना का युद्धक विमान दुर्घटनाग्रस्त, एक पायलट था सवार