Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इटली में कोरोना का कहर, 2000 से अधिक लोगों की मौत

हमें फॉलो करें इटली में कोरोना का कहर, 2000 से अधिक लोगों की मौत
, मंगलवार, 17 मार्च 2020 (08:23 IST)
रोम। इटली में खतरनाक कोरोना वायरस की कोई रोकथाम नजर नहीं आ रही है और इस वायरस की चपेट में अब तक 27,980 लोग आ चुके हैं जबकि 2158 लोगों की मौत हो गई है।
नागरिक सुरक्षा विभाग की अध्यक्ष एंजेलो बेरलो ने सोमवार को बताया कि अब तक 23,073 लोग इस वायरस के चपेट में आ गए हैं और करीब 2,749 मरीज ठीक हो गए है जबकि 2,158 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मौत हो गई है। इटली में 21 फरवरी को कोरोना वायरस से मौत का पहला मामला सामने आया था।
इटली में रविवार तक 20,603 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित थे। पिछले 24 घंटों के दौरान इन आकड़ों में तेजी से वृद्धि हुई है। कोरोना वायरस (कोविड-19) की मार झेल रहे इटली की मदद करने के लिए चीन चिकित्सक विशेषज्ञों की एक टीम समेत चिकित्सक उत्पादों की आपूर्ति भी करेगा।
 
चीन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि इटली की मदद करने के लिए भविष्य में चीन एक और चिकित्सक टीम और आवश्यक मेडिकल दवाओं की आपूर्ति तथा मानवता सहायता करेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Virus Live updates : दुनिया के 158 देशों में फैला कोरोना वायरस, मौत का आंकड़ा 7 हजार के पार