Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ब्रिटेन में पहली बार 1 दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के 60,000 से अधिक मामले सामने आए

हमें फॉलो करें ब्रिटेन में पहली बार 1 दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के 60,000 से अधिक मामले सामने आए
, बुधवार, 6 जनवरी 2021 (09:19 IST)
लंदन। ब्रिटेन में पिछले साल कोरोनावायरस महामारी फैलने के बाद 1 दिन में संक्रमण के सबसे अधिक 60,196 नए मामले सामने आए हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने मंगलवार को कहा कि देश में टीकाकरण कार्यक्रमों को लेकर रोजाना आंकड़े जारी किए जाएंगे। जॉनसन ने ब्रिटेन में कोरोनावायरस संक्रमण के नए स्वरूप के तेजी से फैलने के चलते सोमवार को एक बार फिर राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की थी।
जॉनसन ने यहां 10 डाउनिंग स्ट्रीट से प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) 13 लाख लोगों को फाइजर/बायोएनटेक तथा ऑक्सफॉर्ड/एस्ट्राजेनेका टीके लगा चुकी है। लॉकडाउन के दौरान इसमें और तेजी लाई जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि इस लिहाज से सबसे संवेदनशील समूहों में प्रति 4 में करीब 1 व्यक्ति के भीतर 2 से 3 हफ्तों में महामारी से लड़ने की बेहतर क्षमता विकसित हो जाएगी। उन्होंने एक बार फिर वही उम्मीद जता कि वसंत के महीनों तक हालात बेहतर हो जाएंगे क्योंकि एनएचएस ने शीर्ष प्राथमिकता वाले 4 समूहों में शामिल हर व्यक्ति को 15 फरवरी तक टीका लगाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की किताब प्रकाशित, PM मोदी के बारे में लिखी चौंकाने वाली बात