नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच बोर्ड की परीक्षाओं का ऐलान हो गया है। सीबीएसई की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी। इसके साथ कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।
यूपी बोर्ड परीक्षा : 15 जनवरी से यूपी बोर्ड प्री बोर्ड की परीक्षाएं हैं। 14 जनवरी को बैठक में यूपी बोर्ड की तारीख पर फैसला किया जाएगा। बताया जा रहा है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं अप्रैल 2021 में कराने की तैयारी कर रहा है। हालांकि अभी कहना मुश्किल है और पंचायत चुनावों की तारीख पर भी यूपी बोर्ड की डेशीट निर्भर करेगा।
झारखंड परीक्षाएं : झारखंड सरकार ने भी बोर्ड परीक्षा 2021 की तारीखों की घोषणा कर दी है। झारखंड में 9 मार्च से 26 मार्च तक 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं होंगी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए 9 से 26 मार्च 2021 तक कक्षा-10 (मैट्रिकुलेशन) और कक्षा-12 (इंटरमीडिएट) के लिए बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने का फैसला किया है। इसके लिए गाइडलाइन भी जारी की जाएगी। पिछले वर्ष ये परीक्षाएं फरवरी में शुरू हो गई थीं, लेकिन इस साल कोरोना के कारण परीक्षा में देरी हुई है।
महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षाएं : महाराष्ट्र सरकार बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं अप्रैल-मई 2021 में करवाई जा सकती हैं। महाराष्ट्र सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकंडरी एंड हायर सेकंडरी एजुकेशन द्वारा 15 अप्रैल के बाद 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं और 1 मई के बाद एसएससी अर्थात 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाने की उम्मीद है। महाराष्ट्र की शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड़ ने ट्वीट कर कहा कि हम 15 अप्रैल के बाद एचएससी परीक्षा और 1 मई के बाद एसएससी परीक्षा आयोजित करने पर विचार कर रहे हैं।
हिमाचल बोर्ड : हिमाचल प्रदेश में कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई 2021 से शुरू होंगी। हिमाचल प्रदेश के शिक्षामंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि महामारी की स्थिति को ध्यान रखते हुए सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की तिथि घोषित करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि कोरोनावायरस कोविड-19 के महामारी को स्कूलों में फैलने से रोकने के लिए सभी सुरक्षा प्रबंध किए जाएंगे।
ओडिशा बोर्ड परीक्षा : बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (बीएसई) हाईस्कूल सर्टिफिकेट (एचएससी) परीक्षाएं 3 से 15 मई तक आयोजित करेगा। काउंसिल ऑफ हायर सेकंडरी एजुकेशन (सीएचएसई) 12वीं की परीक्षाएं 15 मई से 11 जून के बीच आयोजित की जाएंगी। नोटिस के अनुसार 10वीं कक्षा के लिए क्लासेज 8 जनवरी से 26 अप्रैल के बीच और प्रैक्टिकल परीक्षा 27 अप्रैल से 2 मई के बीच आयोजित की जाएगी जबकि 12वीं के लिए कक्षाएं 8 जनवरी से 28 अप्रैल के बीच और प्रैक्टिकल एग्जाम 29 अप्रैल से 14 मई के बीच आयोजित की जाएगी।
असम बोर्ड एग्जाम : असम बोर्ड HSLC, HS परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा तारीखों की घोषणा कर दी गई है। राज्य के शिक्षामंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए राज्य में परीक्षाएं मई महीने में शुरू होंगी।
शिक्षामंत्री के मुताबिक 10वीं (HSLC) की परीक्षाएं 11 मई 2021 से शुरू होंगी जबकि 12वीं (HS) की परीक्षाएं 12 मई 2021 से शुरू होंगी। परीक्षाओं के रिजल्ट जुलाई महीने में जारी किए जाएंगे। 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट 7 जुलाई को जारी किए जाएंगे जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट 30 जुलाई को जारी होंगे।