sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 30 July 2025
webdunia

cbse exam date 2021 : जनवरी-फरवरी में नहीं होगी CBSE परीक्षाएं

Advertiesment
हमें फॉलो करें CBSE Examination
, मंगलवार, 22 दिसंबर 2020 (17:54 IST)
नई दिल्ली। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि सीबीएसई परीक्षाएं (CBSE Exam) जनवरी-फरवरी में आयोजित नहीं की जाएगी।
 
शिक्षा संवाद कार्यक्रमों में शिक्षकों और अभिभावकों को संवाद कार्यक्रम में संबोधित करते हुए शिक्षामंत्री ने कहा कि 2020-21 बोर्ड की परीक्षाएं जनवरी और फरवरी में आयोजित नहीं की जाएंगी। आने वाले हफ्तों में परीक्षाओं की तारीखों के बारे में निर्णय लिया गया।

पोखरियाल ने कहा कि इंटरनेट सुविधा और कम्प्यूटर-डेस्कटॉप की चुनौतियों को देखते हुए परीक्षा ऑनलाइन नहीं करवाई जाएगी। शिक्षामंत्री निशंक ने कहा कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं का सिलेबस कम रहेगा। परीक्षा में 33% आंतरिक विकल्प भी होंगे। कुल सिलेबस का 30% हिस्सा कम कर दिया गया है। कुछ राज्यों ने इसकी घोषणा भी कर दी है, जबकि अन्य राज्य भी इसकी जल्द ही घोषणा करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में देखने में आया है कि दुनिया के कई देश शिक्षा के मामले में एक साल पीछे रह गए हैं, लेकिन हमारे देश में ऐसा नहीं होने जा रहा है। इसके लिए हमारे शिक्षकों ने काफी मेहनत की है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Covaxin के तीसरे चरण के परीक्षण की तैयारी शुरू, भारत बायोटेक ने भर्ती किए 13,000 स्वयंसेवक